Chhattisgarh Lok Sabha Elections 2024: छत्तीसगढ़ के सरगुजा में विजय संकल्प शंखनाद महारैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्य विपक्षी पार्टी ने अपने चुनावी घोषणापत्र में लोगों का धन छीनकर अपने 'खास' लोगों को बांटने की गहरी साजिश रची है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस नेता आपकी संपत्ति और आपके बच्चों के अधिकार छीनना चाहते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि जब तक आप जीवित रहेंगे, तब तक कांग्रेस आपको ज्यादा टैक्स से मारेगी और जब जीवित नहीं रहेंगे, तब आप पर इनहेरिटेंस टैक्स का बोझ लाद देगी।