Get App

'कांग्रेस देश में समस्याओं की जननी है', पीएम मोदी बोले- तीसरे चरण के बाद विपक्ष का उड़ गया है फ्यूज

Lok Sabha Elections 2024: हैदराबाद से करीब 150 किलोमीटर दूर वेमुलावाड़ा में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के बाद कांग्रेस और उसके 'इंडी' गठबंधन के घटक दलों का तीसरा 'फ्यूज' उड़ गया है

Akhileshअपडेटेड May 08, 2024 पर 12:36 PM
'कांग्रेस देश में समस्याओं की जननी है', पीएम मोदी बोले- तीसरे चरण के बाद विपक्ष का उड़ गया है फ्यूज
Lok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी ने कहा कि तीसरे चरण के बाद कांग्रेस का तीसरा फ्यूज उड़ गया है

Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को तेलंगाना में एक चुनावी रैली के दौरान कहा कि तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस और विपक्ष के I.N.D.I.A. गठबंधन का तीसरा फ्यूज उड़ गया है। करीमनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि करप्शन एक ऐसी फेविकोल है जो कांग्रेस और BRS का कॉमन कैरेक्टर है। ये दोनों एक दूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हैं लेकिन, बैकडोर से दोनों एक ही करप्शन सिंडिकेट का हिस्सा हैं।

पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि BRS वाले कांग्रेस पर कैश फॉर वोट का आरोप लगाते थे लेकिन जब तक वे सत्ता में रहे कभी जांच कराई क्या? कांग्रेस जब विपक्ष में थी तो BRS पर कालेश्वरम घोटाले का आरोप लगाती थी, ये आए दिन हंगामा भी करते थे। इतने दिन से कांग्रेस की यहां सरकार है लेकिन कोई जांच नहीं कराई।

प्रधानमंत्री ने कहा कि परिवार प्रथम की इसी नीति के कारण कांग्रेस ने पीवी नरसिम्हा राव का अपमान किया, यहां तक कि उनकी मृत्यु के बाद उनके शव को कांग्रेस कार्यालय में प्रवेश से भी वंचित कर दिया। भाजपा-एनडीए सरकार ने पीवी नरसिम्हा राव को भारत रत्न देकर उनका सम्मान किया।

पीएम के संबोधन की बड़ी बातें

सब समाचार

+ और भी पढ़ें