हरियाणा में नायब सिंह सैनी सरकार के साथ मंगलवार के दिन बड़ा अमंगल हुआ और अब उसके सामने एक बड़ा संकट आ खड़ा हुआ है। मंगलवार को राज्य की BJP सरकार से तीन निर्दलीय विधायकों ने अपना समर्थन वापस ले लिया। इतना ही नहीं इन विधायकों ने अब कांग्रेस का साथ देने का ऐलान कर दिया और लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस के लिए प्रचार करेंगे। इससे भी बड़ी समस्या सैनी सरकार के लिए तब खड़ी हो गई, जब पूर्व उपमुख्यमंत्री और जननायक जनता पार्टी (JJP) नेता दुष्यंत चौटाला ने बुधवार को कहा कि वो विपक्ष के नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा का समर्थन करेंगे। हालांकि, उन्होंने कांग्रेस के सामने भी एक शर्त रख दी कि अगर वो राज्य सरकार को गिराने के लिए कदम उठाती है, तो ही वो हु्ड्डा को अपना समर्थन देंगे।