Get App

Haryana Crisis: कांग्रेस को इस शर्त के साथ समर्थन देगी JJP, हरियाणा में BJP सरकार पर संकट बढ़ा! समझें पूरा नंबर गेम

Haryana Political Crisis: गौर करने वाली बात ये है कि नायब सैनी कैबिनेट में विधायक रहे रणजीत चौटाला को छोड़कर किसी भी निर्दलीय को जगह नहीं मिली। चौटाला खट्टर सरकार में भी मंत्री थे। अभी रणजीत चौटाला ने विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। दुष्यंत चौटाला बीजेपी सरकार के अल्पमत में आने का दावा कर रहे हैं

Shubham Sharmaअपडेटेड May 08, 2024 पर 3:29 PM
Haryana Crisis: कांग्रेस को इस शर्त के साथ समर्थन देगी JJP, हरियाणा में BJP सरकार पर संकट बढ़ा! समझें पूरा नंबर गेम
Haryana Crisis: कांग्रेस को इस शर्त के साथ समर्थन देगी JJP, हरियाणा में BJP सरकार पर संकट बढ़ा! समझें पूरा नंबर गेम

हरियाणा में नायब सिंह सैनी सरकार के साथ मंगलवार के दिन बड़ा अमंगल हुआ और अब उसके सामने एक बड़ा संकट आ खड़ा हुआ है। मंगलवार को राज्य की BJP सरकार से तीन निर्दलीय विधायकों ने अपना समर्थन वापस ले लिया। इतना ही नहीं इन विधायकों ने अब कांग्रेस का साथ देने का ऐलान कर दिया और लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस के लिए प्रचार करेंगे। इससे भी बड़ी समस्या सैनी सरकार के लिए तब खड़ी हो गई, जब पूर्व उपमुख्यमंत्री और जननायक जनता पार्टी (JJP) नेता दुष्यंत चौटाला ने बुधवार को कहा कि वो विपक्ष के नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा का समर्थन करेंगे। हालांकि, उन्होंने कांग्रेस के सामने भी एक शर्त रख दी कि अगर वो राज्य सरकार को गिराने के लिए कदम उठाती है, तो ही वो हु्ड्डा को अपना समर्थन देंगे।

हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के पांचवें चरण में 25 मई को मतदान होगा। तीन विधायकों - सोमबीर सांगवान, रणधीर गोलेन और धर्मपाल गोंदर ने हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को पत्र लिखकर कहा कि वे सैनी के नेतृत्व वाली सरकार से अपना समर्थन वापस ले रहे हैं।

दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस के सामने रखी ये शर्त

इसके एक दिना बाद ही चौटाला ने कहा, "बीजेपी सभी 10 लोकसभा सीटें और करनाल उपचुनाव की एक सीट जीतने की बात कर रही है, लेकिन तीन विधायकों का समर्थन वापस लेना दिखाता है कि बीजेपी कितनी कमजोर हो गई है। मैं विपक्ष के नेता से यह भी कहना चाहूंगा कि आज संख्या के गणित के अनुसार, अगर चुनाव के दौरान इस सरकार को गिराने के लिए कोई कदम उठाया जाता है, तो मैं उन्हें (हुड्डा) बाहर से समर्थन देने पर विचार करूंगा। अब यह कांग्रेस को सोचना है कि क्या वो बीजेपी सरकार को गिराने के लिए कोई कदम उठाएगी।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें