कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह EVM के बिना लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) नहीं जीत सकते और उन पर ED और CBI जैसी केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। राहुल गांधी ने मुंबई के शिवाजी पार्क में रैली में कहा, "EVM के बिना नरेंद्र मोदी चुनाव नहीं जीत सकते। हमने चुनाव आयोग से अनुरोध किया, हमें EVM मशीन दिखाएं और हमारे विशेषज्ञों को मशीन दिखाएं, उन्होंने हमें दिखाने से इनकार कर दिया।"