Jammu and Kashmir Lok Sabha Chunav 2024: 25 मई को देश के विभिन्न हिस्सों में लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत मतदान हो रहा है। इस बीच जम्मू और कश्मीर में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने यह आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया कि पुलिस ने उनकी पार्टी के पोलिंग एजेंटों और कार्यकर्ताओं को बिना किसी कारण के हिरासत में लिया है। महबूबा मुफ्ती, अनंतनाग-राजौरी सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के उम्मीदवार मियां अल्ताफ अहमद और 'अपनी पार्टी' के जफर इकबाल मन्हास के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं।