लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान होने वाला है और इस बीच अब खबर ये आ रही है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। पार्टी सूत्रों ने ये बताया है कि वायनाड में वोटिंग खत्म होने के बाद राहुल अमेठी में ताल ठोकेंगे। इसके अलावा, बहन प्रियंका गांधी भी रायबरेली से मैदान में उतर सकती हैं। ये सीट इस साल की शुरुआत में ही खाली हुई, जब उनकी मां सोनिया गांधी राज्यसभा चली गईं।