Get App

Lok Sabha Election 2024: फिल्म अभिनेता शेखर सुमन बीजेपी में शामिल

Lok Sabha Polls 2024: दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में शेखर सुमन ने बीजेपी की सदस्यता ली। हाल ही में वह वेब सीरीज हीरामंडी में दिखे। शेखर सुमन ने उत्सव मूवी से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। शेखर सुमन के अलावा कांग्रेस की पूर्व नेशनल मीडिया कोऑर्डिनेटर राधिका खेड़ा ने भी भारतीय जनता पार्टी जॉइन कर ली है। उन्होंने 5 मई को कांग्रेस से इस्तीफा दिया था

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड May 07, 2024 पर 5:21 PM
Lok Sabha Election 2024: फिल्म अभिनेता शेखर सुमन बीजेपी में शामिल

Lok Sabha Election 2024: फिल्म अभिनेता शेखर सुमन ने 7 मई को भारतीय जनता पार्टी (BJP) को जॉइन कर लिया। दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ली। शेखर सुमन एक्टर के अलावा, एंकर, प्रोड्यूसर, डायरेक्टर भी हैं। हाल ही में वह वेब सीरीज हीरामंडी में दिखे थे। इससे पहले वह एक बार कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव में उतर चुके हैं।

बीजेपी में शामिल होने के बाद अभिनेता शेखर सुमन ने कहा, "कल तक मुझे नहीं पता था कि मैं आज यहां बैठूंगा क्योंकि जीवन में कई चीजें जाने-अनजाने में होती हैं। मैं यहां बहुत सकारात्मक सोच के साथ आया हूं और भगवान का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि उसने मुझे यहां आने का आदेश दिया..."

'उत्सव' से करियर की शुरुआत

शेखर सुमन ने उत्सव मूवी से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। इस फिल्म में उनके अपोजिट रेखा थीं। वह करीब 35 फिल्मों में काम कर चुके हैं। उन्होंने 1984 में 'वाह जनाब' से टेलीविजन की दुनिया में एंट्री की। शेखर सुमन 'ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज', कॉमेडी सर्कस शो के जज भी रह चुके हैं। शेखर सुमन ने 2009 में पटना साहिब से कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा था। उनका मुकाबला बीजेपी के शत्रुघ्न सिन्हा से था। इस चुनाव में सिन्हा की जीत हुई थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें