UP Lok Sabha Elections 2024: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार (8 मई) को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर पाकिस्तान के एजेंडे को आगे बढ़ाने का आरोप लगाया। साथ ही उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस नेता रायबरेली में हार जाएंगे जिसके बाद उन्हें इटली में बस जाना चाहिए, जो उनके लिए एकमात्र जगह बची है। संशोधित नागरिकता कानून (CAA) का जिक्र करते हुए शाह ने कहा, "राहुल बाबा (राहुल गांधी) कहते हैं, अखिलेश कहते हैं कि हम CAA को हटा देंगे। अरे राहुल बाबा आप तो क्या आपकी नानी भी ऊपर से वापस आ जाए, तो CAA को नहीं हटा पाएगी।"