Get App

'कांग्रेस के मेनिफेस्टो में बंटवारे की गुनहगार मुस्लिम लीग की छाप है', पीएम मोदी ने विपक्ष को बताया 'विकास विरोधी'

Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की सोच ही विकास विरोधी है। ये लोग देश के सीमावर्ती गांवों को देश के आखिरी गांव कहते हैं। ये सीमावर्ती ज़िलों को और सीमावर्ती गांवों को जानबूझकर विकास से वंचित रखते थे और कहते थे कि सीमा के पास विकास होगा तो दुश्मन देश के भीतर आकर कब्जा करने की संभावना बढ़ जाएगी

Akhileshअपडेटेड Apr 12, 2024 पर 4:21 PM
'कांग्रेस के मेनिफेस्टो में बंटवारे की गुनहगार मुस्लिम लीग की छाप है', पीएम मोदी ने विपक्ष को बताया 'विकास विरोधी'
Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी ने कहा कि आज पूरा देश कह रहा है 4 जून, 400 पार...

Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने शुक्रवार (12 अप्रैल) को राजस्थान के बाड़मेर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि इस चुनाव में आपका एक-एक वोट विकसित भारत की नींव मजबूत करेगा। ये चुनाव दल का नहीं, देश का चुनाव है। इसलिए आज पूरा देश कह रहा है 4 जून, 400 पार...। पीएम मोदी ने कहा कि बाड़मेर हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेता स्व. जसवंत सिंह जी का क्षेत्र है। यहां के लोगों ने हमेशा मुझे बोला है मोदी जी आप देश के दुश्मनों को सबक सिखाओ, बाड़मेर जिताने की जिम्मेदारी हमारी।

पीएम मोदी ने कहा कि आप इस बार भी, पहले से ज्यादा वोटों से BJP को जिताएंगे, ये मेरा पक्का विश्वास है। जिस राजस्थान के लोगों ने देश को अपने लहू से सींचा, उस राजस्थान को कांग्रेस ने पानी के लिए प्यासा रखा। उन्होंने कहा कि जितने दिन राजस्थान में कांग्रेस सरकार रही, उसने जल जीवन मिशन में भी जमकर भ्रष्टाचार किया। कांग्रेस ने राजस्थान तक पानी लाने के लिए ERCP परियोजना भी पूरी नहीं होने दी थी।

कांग्रेस को बताया 'विकास विरोधी'

पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस की सोच ही विकास विरोधी है। ये लोग देश के सीमावर्ती गांवों को देश का आखिरी गांव कहते हैं। ये लोग सीमावर्ती जिलों को, गांवों को जान-बूझकर विकास से वंचित रखते थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें