West Bengal Lok Sabha Elections 2024: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने रविवार (7 अप्रैल) को भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधते हुए दावा किया कि केंद्र में सत्ताधारी पार्टी लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से दो दिन पहले सांप्रदायिक दंगा कराएगी। लोगों से किसी भी उकसावे में न आने की अपील करते हुए बनर्जी ने आरोप लगाया कि बीजेपी 17 अप्रैल को रामनवमी पर सांप्रदायिक भावनाएं भड़काएगी। बंगाल में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ने कहा कि राम तो आपकों नहीं कहते कि आप दंगा करें, लेकिन ये लोग (बीजेपी) दंगा करेंगे और दंगा करके राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को राज्य में दाखिल करवाएंगे।