Get App

Lok Sabha Elections 2024: पवन सिंह ने लोकसभा चुनाव लड़ने से किया इनकार, कल ही BJP ने आसनसोल से दिया था टिकट

Lok Sabha Elections 2024: वर्तमान में आसनसोल से तृणमूल कांग्रेस के नेता और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा सांसद हैं। BJP ने एक दिन पहले ही पवन सिंह को इस सीट से उम्मीदवार घोषित किया था

Shubham Sharmaअपडेटेड Mar 03, 2024 पर 3:25 PM
Lok Sabha Elections 2024: पवन सिंह ने लोकसभा चुनाव लड़ने से किया इनकार, कल ही BJP ने आसनसोल से दिया था टिकट
Lok Sabha Elections 2024: पवन सिंह ने आसनसोल लोकसभा सीट से BJP के उम्मीदवार के तौर पर अपना नाम वापस ले लिया

Lok Sabha Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शनिवार को लोकसभा चुनाव के लिए पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें पश्चिम बंगाल (West Bengal) की आसनसोल (Asansol) सीट से भोजपुरी गायक-अभिनेता पवन सिंह (Pawan Singh) को प्रत्याशी बनाया गया था, लेकिन इसके एक दिन बाद यानी रविवार को पवन सिंह ने बीजेपी को बड़ा झटका दे दिया। उन्होंने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा कर दी।

भोजपुरी सुपरस्टार ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर लिखा, “भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को दिल से आभार प्रकट करता हूं। पार्टी ने मुझ पर विश्वास करके आसनसोल का उम्मीदवार घोषित किया, लेकिन किसी कारण वश में आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा।"

सिंह ने अपने इस फैसले का कारण नहीं बताया, लेकिन उन्हें उम्मीदवार घोषित किए जाने की तृणमूल कांग्रेस ने आलोचना की थी। पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि पवन सिंह के कई गाने असभ्य हैं और उनमें राज्य की महिलाओं समेत सभी महिलाओं को अश्लील तरीके से चित्रित किया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें