Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को तमिलनाडु के सलेम में आयोजित एक सार्वजनिक जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. अलायंस पर जानबूझकर हिंदू धर्म का अपमान करने का आरोप लगाया। पीएम मोदी ने कहा कि INDI अलायंस वाले लोग बार-बार, जानबूझकर हिंदू धर्म का अपमान करते हैं। हिंदू धर्म के खिलाफ इनका हर बयान बहुत सोचा समझा हुआ होता है। उन्होंने कहा कि और किसी धर्म का अपमान DMK और कांग्रेस का INDI एलायंस नहीं करता, किसी और धर्म के खिलाफ इनकी जुबान से एक शब्द नहीं निकलता।
