Get App

PM मोदी ने एमपी को दी ₹17,551 करोड़ के प्रोजेक्ट की सौगात, बोले- 'चारों तरफ अबकी बार 400 पार सुनाई दे रही'

Lok Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश को हजारों करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि देश की जनता ने 'अबकी बार, 400 पार' का नारा बुलंद कर दिया है। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एमपी को 17,551 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात दी

Akhileshअपडेटेड Feb 29, 2024 पर 8:04 PM
PM मोदी ने एमपी को दी ₹17,551 करोड़ के प्रोजेक्ट की सौगात, बोले- 'चारों तरफ अबकी बार 400 पार सुनाई दे रही'
Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष अपनी हार मान चुका है (File Photo)

Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरुवार को लोकसभा चुनाव से पहले डिजिटल माध्यम से मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 17,551 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 'विकसित भारत, विकसित मध्य प्रदेश' कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने सिंचाई, बिजली, सड़क, रेल, जल आपूर्ति, कोयला और उद्योग जैसे प्रमुख क्षेत्रों में कई परियोजनाओं की आधारशिला रखी एवं राष्ट्र को समर्पित किया।

पीएम मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) शासित मध्य प्रदेश में 'साइबर तहसील' परियोजना की भी शुरुआत की। साथ ही उन्होंने उज्जैन शहर में भारतीय 'पंचांग' या समय गणना सिस्टम पर आधारित दुनिया की पहली 'विक्रमादित्य वैदिक घड़ी' का भी उद्घाटन किया।

इस दौरान अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों को एक साथ लगभग 17 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं मिली हैं। ये परियोजनाएं MP के लोगों का जीवन आसान बनाएंगी, यहां निवेश और नौकरियों के नए अवसर बनाएंगी। इन परियोजनाओं के लिए सभी को बहुत-बहुत बधाई।"

'चारों तरफ अबकी बार 400 पार सुनाई दे रही'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें