Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरुवार को लोकसभा चुनाव से पहले डिजिटल माध्यम से मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 17,551 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 'विकसित भारत, विकसित मध्य प्रदेश' कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने सिंचाई, बिजली, सड़क, रेल, जल आपूर्ति, कोयला और उद्योग जैसे प्रमुख क्षेत्रों में कई परियोजनाओं की आधारशिला रखी एवं राष्ट्र को समर्पित किया।
