कांग्रेस ने शुक्रवार सुबह ही सभी को चौंकाते हुए अमेठी और रायबरेली से अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया। इस बार अमेठी से गांधी परिवार को कोई सदस्य चुनाव नहीं लड़ रहा है, जबकि रायबरेली से पार्टी ने राहुल गांधी को टिकट दिया है। कांग्रेस के इस फैसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली प्रतिक्रिया भी आ गई और उन्होंने तंज भरे लहजे में राहुल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मैं भी इन्हें यही कहूंगा - डरो मत! भागो मत!