Get App

Loksabha Chunav 2024: 'डरो मत भागो मत' राहुल गांधी के अमेठी सीट छोड़ने पर PM मोदी ने कसा तंज

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस नेता राहुल गांधी उत्तर प्रदेश की उस रायबरेली सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे जिससे उनकी मां सोनिया गांधी 2004 से चुनाव जीतती आई हैं। पार्टी ने शुक्रवार को एक बयान में बताया कि गांधी परिवार के करीबी माने जाने किशोरी लाल शर्मा को अमेठी लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारने का फैसला किया गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 03, 2024 पर 12:46 PM
Loksabha Chunav 2024: 'डरो मत भागो मत' राहुल गांधी के अमेठी सीट छोड़ने पर PM मोदी ने कसा तंज
Lok Sabha Election 2024: 'डरे मत भागो मत' राहुल गांधी के अमेठी सीट छोड़ने पर PM मोदी ने कसा तंज

कांग्रेस ने शुक्रवार सुबह ही सभी को चौंकाते हुए अमेठी और रायबरेली से अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया। इस बार अमेठी से गांधी परिवार को कोई सदस्य चुनाव नहीं लड़ रहा है, जबकि रायबरेली से पार्टी ने राहुल गांधी को टिकट दिया है। कांग्रेस के इस फैसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली प्रतिक्रिया भी आ गई और उन्होंने तंज भरे लहजे में राहुल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मैं भी इन्हें यही कहूंगा - डरो मत! भागो मत!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के बर्धमान-दुर्गापुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "मैंने पहले ही ये भी बता दिया था कि शहजादे वायनाड में हार के डर से अपने लिए दूसरी सीट खोज रहे हैं। अब इन्हें अमेठी से भागकर रायबरेली सीट चुननी पड़ी है।"

PM मोदी ने कहा, "ये लोग घूम-घूम कर सबको कहते हैं - डरो मत! मैं भी इन्हें यही कहूंगा - डरो मत! भागो मत!

देश को बांटने के लिए चुनाव लड़ रही कांग्रेस: PM मोदी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें