Get App

Lok Sabha Election 2024: क्या दिल्ली के वोटर्स अगले पीएम की पार्टी को करेंगे सपोर्ट? अब तक ऐसा रहा है मिजाज

Lok Sabha Election 2024: दिल्ली में किसी पार्टी को स्पष्ट समर्थन मिला तो केंद्र में सरकार में उनकी पार्टी की सरकार तो बनी ही लेकिन दिल्ली में मिला-जुला समर्थन मिला तो भी केंद्र में सरकार के मुखिया यानी प्रधानमंत्री उसी पार्टी के बने जिसे दिल्ली ने सपोर्ट किया। अब इस बार भी निगाहें इस पर हैं कि क्या दिल्ली के वोटर्स इस बार भी ऐसा रुझान दिखाएंगे?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड May 25, 2024 पर 2:48 PM
Lok Sabha Election 2024: क्या दिल्ली के वोटर्स अगले पीएम की पार्टी को करेंगे सपोर्ट? अब तक ऐसा रहा है मिजाज
Loksabha Election 2024: दिल्ली देश की राजधानी है और खास बात ये है कि पिछले कई लोकसभा चुनावों से यहां के मतदाताओं के रुझान के हिसाब से ही केंद्र में भी सरकार बन रही है।

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के छठे चरण में आज दिल्ली में लोकसभा की सातों सीटों पर मतदान हो रहे हैं। दिल्ली देश की राजधानी है और खास बात ये है कि पिछले कई लोकसभा चुनावों से यहां के मतदाताओं के रुझान के हिसाब से ही केंद्र में भी सरकार बन रही है। जैसे कि दिल्ली में किसी पार्टी को स्पष्ट समर्थन मिला तो केंद्र में सरकार में उनकी पार्टी की सरकार तो बनी ही लेकिन दिल्ली में मिला-जुला समर्थन मिला तो भी केंद्र में सरकार के मुखिया यानी प्रधानमंत्री उसी पार्टी के बने जिसे दिल्ली ने सपोर्ट किया। अब इस बार भी निगाहें इस पर हैं कि क्या दिल्ली के वोटर्स इस बार भी ऐसा रुझान दिखाएंगे? 4 जून को नतीजे आएंगे, उससे पहले आइए जानते हैं कि इतिहास कैसा रहा है।

Lok Sabha Elections 1989

1989 के लोकसभा चुनाव में अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली भाजपा ने दिल्ली की सात में से चार सीटें जीतीं, जबकि वीपी सिंह की जनता दल ने एक सीट जीती, और कांग्रेस ने शेष दो सीटें जीतीं। इस प्रकार दिल्ली ने राजनीतिक दलों को मिला-जुला समर्थन दिया। अब केंद्र की बात करें तो 1977 के बाद पहली बार गठबंधन सरकार बनी। वीपी सिंह प्रधानमंत्री बने और भाजपा ने सरकार को समर्थन दिया था।

Lok Sabha Elections 1991

सब समाचार

+ और भी पढ़ें