Loksabha Elections 2024: BJP 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले नए दलों को अपने साथ जोड़ने की पूरी कोशिश कर रही है। इसकी दो वजह दिखती है। पहला, बीजेपी को लोकसभा चुनावों में अपनी जीत का भरोसा है। दूसरा, बीजेपी को अपनी जीत का तो भरोसा है, लेकिन वह सहयोगी दलों के साथ मिलकर एनडीए के लिए 400 सीटें और खुद अपने लिए 370 प्लस सीटों पर जीत का टारगेट हासिल करना चाहती है। क्या सहयोगी दलों को अपने साथ जोड़ने की बीजेपी की यह कोशिश सही है? मतदाताओं के बीच पार्टी की पकड़ और इसके सपोर्ट बेस को देखते हुए मुझे 2024 के लोकसभा चुनावों में पार्टी की जीत को लेकर कोई संदेह नहीं है। सहयोगी दलों को अपने साथ जोड़ने की असली वजह यह है कि बीजेपी आम चुनावों के बाद भारतीय राजनीति में पूरा प्रभुत्व चाहती है। अगर वह 'कांग्रेस मुक्त भारत' का लक्ष्य हासिल नहीं कर सकती है तो कम से कम उसे हाशिये पर तो धकेल ही सकती है।