MP Chunav Exit Poll: इस बार लोकसभा चुनाव सात चरणों में हुए हैं और आज 1 जून को आखिरी चरण का मतदान हुआ है। अब मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां लोकसभा की 29 सीटें हैं और इन सभी सीटों पर पहले से लेकर चौथे चरण तक यानी चार चरण यानी 19 अप्रैल-13 मई 2024 तक मतदान हुए थे। इन सीटों पर मतदाताओं ने क्या फैसला सुनाया है, इसके आखिरी नतीजे तो अगले हफ्ते मंगलवार यानी 4 जून को आएंगे। हालांकि उससे पहले एग्जिट पोल की बात करें तो न्यूज18 के एग्जिट पोल में मध्य प्रदेश में बीजेपी को 26-29 मिलती दिख रही हैं। वहीं कांग्रेस के खाते में 0-3 सीटें आ सकती हैं। यहां मुख्य लड़ाई बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही है। हालांकि एक सीट- खजुराहो पर अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने गठबंधन के तहत अपने उम्मीदवार मीरा यादव को चुनावी मैदान में उतारा था लेकिन एग्जिट पोल के मुताबिक सपा का खाता नहीं खुलेगा।