Get App

Elections 2024: '10 साल पहले रिमोट कंट्रोल वाली सरकार चलती थी', महाराष्ट्र में कांग्रेस गठबंधन पर बरसे पीएम मोदी

Maharashtra Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री ने कहा कि मैंने महिलाओं को सशक्त बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। पिछले 10 साल में हजारों महिलाएं स्वयं-सहायता समूहों से जुड़ी हैं। पीएम ने कहा कि उन लोगों को वोट देकर उसे बर्बाद क्यों किया जाए जो उतनी भी सीटों पर नहीं लड़ रहे जितनी लोकसभा में बहुमत के लिए जरूरी हैं

Akhileshअपडेटेड Apr 30, 2024 पर 1:12 PM
Elections 2024: '10 साल पहले रिमोट कंट्रोल वाली सरकार चलती थी', महाराष्ट्र में कांग्रेस गठबंधन पर बरसे पीएम मोदी
PM मोदी ने कहा कि मैं विकसित भारत के लिए आपका आशीर्वाद मांगने आया हूं

Maharashtra Lok Sabha Elections 2024: महाराष्ट्र के माढा में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले 60 साल में आपने कई बार कांग्रेस के कई पीएम और नेताओं के मुंह से एक ही बात सुनी होगी कि गरीबी हटाएंगे। लेकिन गरीबी हटाया नहीं और आपके आर्शीवाद से हमने 10 साल में देश के 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है। उन्होंने कहा कि इस पुण्य के हकदार सिर्फ आप लोग हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि मैं विकसित भारत के लिए आपका आशीर्वाद मांगने आया हूं। प्रधानमंत्री ने कहा कि मैंने पिछले 10 साल में अपना हर क्षण आपकी सेवा में बिताया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने गरीबी हटाओ की केवल बात की, लेकिन मैंने पिछले 10 साल में 25 करोड़ लोगों को गरीबी के दायरे से बाहर निकाला है। पीएम ने कहा कि लोग मोदी सरकार के 10 साल और कांग्रेस के 60 साल के शासन के बीच अंतर देख रहे हैं।

महिलाओं को किया सशक्त

प्रधानमंत्री ने कहा कि मैंने महिलाओं को सशक्त बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। पिछले 10 साल में हजारों महिलाएं स्वयं-सहायता समूहों से जुड़ी हैं। पीएम ने कहा कि उन लोगों को वोट देकर उसे बर्बाद क्यों किया जाए जो उतनी भी सीटों पर नहीं लड़ रहे जितनी लोकसभा में बहुमत के लिए जरूरी हैं। पीएम ने कहा कि देश में एक मजबूत सरकार है और उसका ध्यान वर्तमान और भविष्य दोनों पर है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें