Get App

टॉप 4 पर भरोसा, काम का इनाम और साथियों का सम्मान, इस फॉर्मूले के साथ मोदी 3.O सरकार में हुआ विभागों का बंटवारा

Modi 3.O Government: मोदी की अध्यक्षता में पहली कैबिनेट बैठक हुई, जिसमें उन्होंने नई सरकार के 100 दिनों का एजेंडा तैयार करने पर जोर दिया। बैठक के तुरंत बाद नए मंत्रियों को उनकी जिम्मेदारियां यानी विभाग सौंपे गए। निरंतरता, अनुभव और कुछ युवा चेहरों को ध्यान में रखते हुए पोर्टफोलियो जारी किए

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 11, 2024 पर 1:48 PM
टॉप 4 पर भरोसा, काम का इनाम और साथियों का सम्मान, इस फॉर्मूले के साथ मोदी 3.O सरकार में हुआ विभागों का बंटवारा
Modi Government: इस फॉर्मूले के साथ मोदी 3.O सरकार में हुआ विभागों का बंटवारा

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर अपने टॉप 4 साथियों पर विश्वास दिखाया है। ये वो चेहरे हैं, जिन्होंने पिछले कार्यकाल में उनकी सरकार चलाने में एक इंजन की तरह काम किया और अब उन्हें उसी का ईनाम भी मिला है। इसके साथ एक 'सच्ची गठबंधन' सरकार चलाने की दिशा में मोदी की पहली कोशिश NDA सहयोगियों का सम्मान करना भी है। रविवार को राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री के साथ शपथ लेने वाले 71 मंत्रियों के विभागों की लिस्ट में ये तीन मंत्र नजर आए।

इसके 24 घंटे बाद, मोदी की अध्यक्षता में पहली कैबिनेट बैठक हुई, जिसमें उन्होंने नई सरकार के 100 दिनों का एजेंडा तैयार करने पर जोर दिया। बैठक के तुरंत बाद नए मंत्रियों को उनकी जिम्मेदारियां यानी विभाग सौंपे गए। निरंतरता, अनुभव और कुछ युवा चेहरों को ध्यान में रखते हुए पोर्टफोलियो जारी किए।

केंद्रीय मंत्रिमंडल में शिवराज सिंह चौहान का आना और उन्हें ग्रामीण क्षेत्र के दो बड़े मंत्रालयों का प्रभार दिया जाना भी काफी अहम है। पीएम का मैसेज साफ था, विवाद से बचें और आगे बढ़ने के लिए प्रदर्शन करें, और अपनी विशेषज्ञता का ज्यादा से ज्यादा और अच्छा इस्तेमाल करें।

रायसीना हिल में मोदी ने चार चेहरों पर जताया भरोसा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें