झारखंड के धनबाद में हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करके बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Jharkhand visit) ने विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि विपक्षी 'इंडिया' गठबंधन जल जीवन मिशन, आवास योजना के कार्यान्वयन में रुकावटें पैदा कर रहा है। इस दौरान उन्होंने कहा कि जहां दूसरों से सारी उम्मीदें खत्म होती हैं, वहां से मोदी की गारंटी शुरू होती है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) झारखंड से भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है।
