Get App

'जहां दूसरों से उम्मीदें खत्म होती हैं, वहां से मोदी की गारंटी शुरू होती है', पीएम ने धनबाद में '400 पार' का दिया नारा

PM Modi Jharkhand visit: पीम मोदी ने कहा कि झारखंड को 35 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की सौगात मिली। सिंदरी उर्वरक प्लांट को पुनर्जीवित करने की गारंटी मोदी की थी जो आज पूरी हो गई। इस प्लांट को राष्ट्र को समर्पित किए जाने से भारत यूरिया के मामले में आत्मनिर्भर हो जाएगा।

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 01, 2024 पर 2:33 PM
'जहां दूसरों से उम्मीदें खत्म होती हैं, वहां से मोदी की गारंटी शुरू होती है', पीएम ने धनबाद में '400 पार' का दिया नारा
PM ने कहा कि 400 पार का नारा ऐसे ही नहीं लग रहा है। ये तभी लग रहा है जब मोदी की गारंटी पर देश भरोसा कर रहा है

झारखंड के धनबाद में हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करके बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Jharkhand visit) ने विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि विपक्षी 'इंडिया' गठबंधन जल जीवन मिशन, आवास योजना के कार्यान्वयन में रुकावटें पैदा कर रहा है। इस दौरान उन्होंने कहा कि जहां दूसरों से सारी उम्मीदें खत्म होती हैं, वहां से मोदी की गारंटी शुरू होती है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) झारखंड से भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है।

पीएम मोदी ने कहा कि I.N.D.I.A. गठबंधन विकास विरोधी एवं जनविरोधी है, वह चाहता है कि मुफ्त राशन वितरण बंद कर दिया जाए लेकिन हम इसे जारी रखेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि उत्तरी करणपुरा बिजली परियोजना, सिदरी उर्वरक यूनिट जैसे प्लांटों का पुनरुद्धार मोदी की गारंटी के पूरा किए जाने का उदाहरण है।

पीएम के संबोधन की बड़ी बातें

जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि "ये 400 पार का नारा ऐसे ही नहीं लग रहा है। ये तभी लग रहा है जब मोदी की गारंटी पर देश भरोसा कर रहा है।" पीएम मोदी ने आगे कहा, "कभी-कभी मैं सोचता हूं कि पता नहीं मेरा कितने जन्मों का पुण्य होगा जो आप मुझे इतना प्यार और इतना आशीर्वाद दे रहे हैं। आप जो मुझे इतना प्यार देते हैं, इतना आशीर्वाद देते हैं, क्या मैं आपके लिए जिंदगी खपाऊंगा की नहीं खपाऊंगा?... शरीर का कण-कण, समय का पल-पल आपको समर्पित करूंगा की नहीं? आपको विश्वास है ना? यही मोदी की गारंटी है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें