Lok Sabha Elections 2024: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने चुनावी भाषणों में लगातार स्लिप ऑफ टंग के शिकार हो रहे हैं। उनकी आए दिन जुबान फिसल जा रही है। रविवार को एक बार फिर एक चुनावी जनसभा में नीतीश कुमार की जुबान फिसल गई और उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को मुख्यमंत्री बनाने की कामना कर दी। रविवार को पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के दनियावां इलाके में भारतीय जनता पार्टी के नेता और NDA प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद के समर्थन में एन जनसभा का आयोजन किया गया था।