नरेंद्र मोदी आज (9 जून) लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। राष्ट्रपति भवन में होने वाले इस कार्यक्रम के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को निमंत्रण दिया गया है। पहले कहा गया था कि खड़गे अपने गठबंधन के साथियों के साथ चर्चा के बाद बताएंगे कि वो इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे या नहीं। हालांकि अब मल्लिकार्जन खड़गे ने कहा है कि वो शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि खड़गे राज्यसभा में विपक्ष के नेता (Leader of the Opposition) की हैसियत से इस समारोह में शामिल होंगे। इंडिया गठबंधन के अन्य दलों के साथ बातचीत के बाद यह निर्णय लिया गया।