Get App

संतोष का फल हमेशा मीठा होता है...BJP ने खींची लक्ष्मण रेखा, NDA सहयोगियों को दी 'वेट एंड वॉच' की सलाह

PM Narendra Modi Swearing-In Ceremony: रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि गृह, रक्षा, वित्त और विदेश मामलों सहित कोई भी महत्वपूर्ण मंत्रालय NDA सहयोगियों के पास नहीं जाएगा। भगवा पार्टी शिक्षा, संसदीय मामले, संस्कृति और सूचना एवं प्रसारण तथा लोकसभा अध्यक्ष का पद भी अपने पास रख सकती है

Akhileshअपडेटेड Jun 09, 2024 पर 3:27 PM
संतोष का फल हमेशा मीठा होता है...BJP ने खींची लक्ष्मण रेखा, NDA सहयोगियों को दी 'वेट एंड वॉच' की सलाह
Lok Sabha Chunav 2024: सरकार गठन से पहले ही NDA के सहयोगी पार्टियां अपनी-अपनी मांगे रखने लगी हैं

PM Narendra Modi Swearing-In Ceremony: प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह से पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सहयोगी TDP और JDU द्वारा कैबिनेट में अधिक पद की मांग की चर्चा जारी है। टाइम्स ऑफ इंडिया (TOI) की एक रिपोर्ट के अनुसार, BJP नेतृत्व ने अपने एनडीए सहयोगियों से अपनी मांगों को 'उचित सीमा' तक सीमित करने को कहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि BJP ने यह भी आश्वासन दिया है कि बाद में उचित समय पर अधूरी इच्छाओं पर विचार किया जा सकता है।

मोदी लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन 2024 के लोकसभा चुनावों में 293 सीटों पर जीत हासिल की है। हालांकि, बीजेपी को इस बार अकेले दम पर बहुमत नहीं मिलेगा।

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि गृह, रक्षा, वित्त और विदेश मामलों सहित कोई भी महत्वपूर्ण मंत्रालय NDA सहयोगियों के पास नहीं जाएगा। भगवा पार्टी शिक्षा, संसदीय मामले, संस्कृति और सूचना एवं प्रसारण तथा लोकसभा अध्यक्ष का पद भी अपने पास रख सकती है।

मोदी सरकार में किसकी कितनी भागीदारी?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें