Rajasthan Exit Poll 2024: राजस्थान में 4 जून के करीब आते ही हर कोई इस बात पर चर्चा कर रहा है कि इस रेगिस्तानी राज्य में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस का कैसा प्रदर्शन रहेगा। मुख्य सवाल यह है कि क्या बीजेपी 2014 और 2019 के चुनावों में राजस्थान में दर्ज की गई क्लीन स्वीप को इस बार भी दोहरा पाएगी। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट दोनों ने दावा किया है कि कांग्रेस दोहरे अंकों में सीटें हासिल करेगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पिछले दिनों चुनावी अभियान के दौरान माना था कि राजस्थान में बीजेपी की कुछ सीटें कम होंगी। उनका कहना था कि एक-दो सीटों की कटौती हो सकती है।