PM Modi Jharkhand Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (1 मार्च) को झारखंड में 35,700 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने एक बयान में बताया कि पीएम मोदी एक-दो मार्च को झारखंड, पश्चिम बंगाल और बिहार का दौरा करेंगे जहां उनका 2,40,700 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने का कार्यक्रम है। प्रधानमंत्री मोदी ने सिंदरी में कई रेल परियोजनाओं को हरि झंडी दिखाई। इस दौरान उन्होंने 8,900 करोड़ रुपये का उर्वरक प्लांट राष्ट्र को समर्पित किया।
