Get App

PM Modi Jharkhand Visit: पीएम मोदी ने झारखंड को दी ₹36 हजार करोड़ की सौगात, बोले- '2047 से पहले देश को विकसित बनाना है'

PM Modi Jharkhand Visit: करीब 12 बजे प्रधानमंत्री मोदी झारखंड के धनबाद के सिंदरी पहुंचे, जहां एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने झारखंड में 35,700 करोड़ रुपये की अनेक विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। ये विकास परियोजनाएं उर्वरक, रेल, बिजली और कोयला क्षेत्र से संबंधित हैं

Akhileshअपडेटेड Mar 01, 2024 पर 1:03 PM
PM Modi Jharkhand Visit: पीएम मोदी ने झारखंड को दी ₹36 हजार करोड़ की सौगात, बोले- '2047 से पहले देश को विकसित बनाना है'
PM Modi Jharkhand Visit: प्रधानमंत्री ने झारखंड के सिंदरी में 8,900 करोड़ रुपये का उर्वरक प्लांट राष्ट्र को समर्पित किया

PM Modi Jharkhand Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (1 मार्च) को झारखंड में 35,700 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने एक बयान में बताया कि पीएम मोदी एक-दो मार्च को झारखंड, पश्चिम बंगाल और बिहार का दौरा करेंगे जहां उनका 2,40,700 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने का कार्यक्रम है। प्रधानमंत्री मोदी ने सिंदरी में कई रेल परियोजनाओं को हरि झंडी दिखाई। इस दौरान उन्होंने 8,900 करोड़ रुपये का उर्वरक प्लांट राष्ट्र को समर्पित किया।

करीब 11 बजे प्रधानमंत्री झारखंड के धनबाद के सिंदरी पहुंचे, जहां एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने झारखंड में 35,700 करोड़ रुपये की अनेक विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। ये विकास परियोजनाएं उर्वरक, रेल, बिजली और कोयला क्षेत्र से संबंधित हैं।

उर्वरक का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री मोदी 8,900 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) का सिंदरी उर्वरक प्लांट राष्ट्र को समर्पित किया जो यूरिया क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक कदम है। इससे देश में प्रति वर्ष लगभग 12.7 एलएमटी (लाख मीट्रिक टन) स्वदेशी यूरिया उत्पादन बढ़ेगा, जिससे देश के किसानों को लाभ होगा। गोरखपुर और रामागुंडम में उर्वरक प्लांट्स के कायाकल्‍प के बाद यह देश में दोबारा चालू होने वाला तीसरा उर्वरक प्लांट है। गोरखपुर और रामागुंडम में उर्वरक प्लांटों को क्रमशः दिसंबर 2021 और नवंबर 2022 में प्रधानमंत्री ने राष्ट्र को समर्पित किया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें