Get App

UP Lok sabha Polls 2024: यूपी की 8 सीटों पर आज वोटिंग, मुस्लिम मतदाताओं के असर वाले इन सीटों पर हो सकता है उलटफेर

Loksabha Elections 2024: सहारनपुर, कैराना, मुज्जफरनगर, बिजनौर, नगीना (एससी), मोरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत में मुस्लिम आबादी 23 से 42 फीसदी के बीच है। लेकिन, जहां 2019 के चुनावों में SP, BSP और RLD के गठबंधन को मुस्लिम वोटरों का समर्थन मिला थी वही इस बार SP और BSP अकेले लड़ रही हैं। RLD ने BJP से हाथ मिलाया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 19, 2024 पर 12:22 PM
UP Lok sabha Polls 2024: यूपी की 8 सीटों पर आज वोटिंग, मुस्लिम मतदाताओं के असर वाले इन सीटों पर हो सकता है उलटफेर
रामपुर में मुस्लिम मतदाता 42 फीसदी है। यहां मुकाबला BSP के जीशान खान और SP के मौलाना महीबुल्लाह नकवी के बीच है। सपा नेता आजम खान की चुप्पी से मामला और जटिल हो गया है।

Loksabha Elections 2024: लोकसभा चुनावों के पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है। नजरें पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सीटों पर हैं, जहां पहले चरण में मतदान हो रहा है। इस इलाके में मुस्लिम वोटरों की अच्छी संख्या है। सहारनपुर, कैराना, मुज्जफरनगर, बिजनौर, नगीना (एससी), मोरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत में मुस्लिम आबादी 23 से 42 फीसदी के बीच है। 2019 के मुकाबले इस बार स्थिति काफी अलग है। पिछले लोकसभा चुनावों में SP, BSP और RLD ने मिलकर चुनाव लड़ा था। इस बार तीनों दलों में किसी तरह का गठबंधन नहीं है। हालांकि, इस इलाके में तीनों दलों की स्थिति मजबूत है।

इस बार 2019 के मुकाबले तस्वीर अलग

इस बार BSP अकेले चुनाव लड़ रही है। जाट वोटरों के बीच मजबूत पैठ रखने वाले RLD ने BJP से हाथ मिलाया है। इससे पहले इस इलाके के अल्पसंख्यक मतों का एसपी और बीएसपी के बीच विभाजन का फायदा BJP को मिला है। लेकिन, 2022 के विधानसभा चुनावों में एक नई चीज देखने को मिली। अल्पसंख्यक मतदाताओं का धुव्रीकरण SP के पक्ष में देखा गया। BSP और इंडिया ब्लॉक ने कुछ सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवार खड़े किए हैं। इससे मामला और जटिल हो गया है। इससे मुस्लिम वोटों के बंटने की संभावना दिख रही है, जिसका फायदा BJP को मिल सकता है।

मुस्लिम वोटों के बंटने का फायदा BJP को मिल सकता है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें