Loksabha Elections 2024: लोकसभा चुनावों के पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है। नजरें पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सीटों पर हैं, जहां पहले चरण में मतदान हो रहा है। इस इलाके में मुस्लिम वोटरों की अच्छी संख्या है। सहारनपुर, कैराना, मुज्जफरनगर, बिजनौर, नगीना (एससी), मोरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत में मुस्लिम आबादी 23 से 42 फीसदी के बीच है। 2019 के मुकाबले इस बार स्थिति काफी अलग है। पिछले लोकसभा चुनावों में SP, BSP और RLD ने मिलकर चुनाव लड़ा था। इस बार तीनों दलों में किसी तरह का गठबंधन नहीं है। हालांकि, इस इलाके में तीनों दलों की स्थिति मजबूत है।