Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को उत्तर 24 परगना जिले के बारासात में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की पश्चिम बंगाल इकाई द्वारा आयोजित 'नारी बंधन' (महिला सशक्तिकरण) रैली को संबोधित किया। संदेशखाली में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) के एक वर्ग द्वारा यौन उत्पीड़न और हिंसा के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करने वाली महिलाएं भी कार्यक्रम में शामिल हुईं। इस दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में संदेशखाली का जिक्र करते हुए ममता सरकार पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने बंगाल में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस सरकार को महिला विरोधी करार दिया।