सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील आर्यमा सुंदरम का मानना है कि इंडिया में फिर से इनहेरिटेंस टैक्स लगाने से ब्लैक मनी बढ़ेगी। इससे लोग अपनी इनकम और नेटवर्थ बताने से बचेंगे। मनीकंट्रोल से बातचीत में उन्होंने इस मसले पर कई अहम बातें बताईं। हाल में कांग्रेस के सीनियर नेता सैम पित्रोदा के एक बयान से इनहेरिटेंस का मसला सुर्खियों में आ गया है। उन्होंने इनहेरिटेंस टैक्स की वकालत की थी। पित्रोदा अमेरिका में रहते हैं, जहां के कुछ राज्यों में इनहेरिटेंस टैक्स लागू है।