Get App

BSP ने ऐन वक्त पर काटा बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी का टिकट, अब मौजूदा सांसद श्याम सिंह यादव होंगे उम्मीदवार

UP Lok Sabha Elections 2024: BSP के सूत्रों ने बताया कि जौनपुर से धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह का टिकट काटकर साल 2019 में इसी सीट से सांसद चुने गए श्याम सिंह यादव को दे दिया गया है। यादव ने कहा कि बीएसपी ने उन्हें फार्म-B दे दिया है और वह आज दोपहर को नामांकन करेंगे

Akhileshअपडेटेड May 06, 2024 पर 12:19 PM
BSP ने ऐन वक्त पर काटा बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी का टिकट, अब मौजूदा सांसद श्याम सिंह यादव होंगे उम्मीदवार
UP Lok Sabha Elections 2024: अब श्रीकला का टिकट काटकर एक बार फिर श्याम सिंह यादव को चुनावी मैदान में उतर दिया गया है

UP Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (BSP) की मुखिया मायावती ने यूपी के जौनपुर लोकसभा सीट से एक बार फिर अपना टिकट बदल दिया है। BSP ने ऐन वक्त पर जौनपुर लोकसभा सीट से बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी का टिकट काट दिया है। पार्टी ने श्रीकला सिंह का टिकट काटकर उनकी जगह पर जौनपुर से मौजूदा सांसद श्याम सिंह यादव को प्रत्याशी घोषित कर दिया है। श्याम सिंह यादव आज यानी सोमवार (6 मई) को जौनपुर सीट पर नामांकन दाखिल करेंगे। मायावती के इस फैसले ने जौनपुर लोकसभा सीट के चुनावी समीकरण को पूरी तरह से बदल दिया है।

BSP के सूत्रों ने बताया कि जौनपुर से धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह का टिकट काटकर साल 2019 में इसी सीट से सांसद चुने गये श्याम सिंह यादव को दे दिया गया है। यादव ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा कि बीएसपी ने उन्हें फार्म-B दे दिया है और वह आज दोपहर को नामांकन करेंगे। उन्होंने इसके लिए बसपा सुप्रीमो मायावती को धन्यवाद दिया।

यादव ने कहा कि वह अपने कार्यकाल में जनहितकारी कार्यों के बल पर फिर से जनता के बीच जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जौनपुर की जनता बसपा के 'सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय' के नारे को आत्मसात करेगी।

7 साल की सजा काट रहे हैं धनंजय सिंह

सब समाचार

+ और भी पढ़ें