UP Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 का चुनाव बिगुल बज चुका है। देश में 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव 19 अप्रैल को शुरू हुआ। इसके बाद 6 और चरणों में 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को मतदान होगा। जबकि मतगणना 4 जून को होगी। आज हम उत्तर प्रदेश की हाई प्रोफाइल गाजियाबाद (Ghaziabad Parliament Constituency) सीट के बारे में जानकारी दे रहे हैं। गाजियाबाद में 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। गाजियाबाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटी हुई है, इसलिए इस सीट पर सभी की नजर रहती है।