Get App

UP Loksabha Election: अमरोहा में दानिश अली को सबक सिखाना चाहती है BSP, वोट यात्रा में जानें वोटर के मन की बात

UP Loksabha Election 2024: इस चुनावी मौसम में अमरोहा में ये जोड़ घटाव चल रहा है कि कौन जीतेगा कौन हारेगा? मुरादाबाद-दिल्ली हाईवे पर एक छोटी सी चाय की गुमटी। इस गुमटी पर बैठे पास के ही गिडौली गांव के कुछ मुस्लिम युवा इस बहस में लगे हैं कि लोकसभा चुनाव में यहां से कौन जीतेगा। BJP जीतेगी, कांग्रेस जीतेगी या BSP

Brijesh Shuklaअपडेटेड Apr 18, 2024 पर 4:19 PM
UP Loksabha Election: अमरोहा में दानिश अली को सबक सिखाना चाहती है BSP, वोट यात्रा में जानें वोटर के मन की बात
UP Loksabha Election: अमरोहा में दानिश अली को सबक सिखाना चाहती है BSP

"कहीं एक मासूम नाज़ुक सी लड़की

बहुत खूबसूरत मगर सांवली सी

मुझे अपने ख़्वाबों की बाहों में पाकर

कभी नींद में मुस्कुराती तो होगी

उसी नींद में कसमसा-कसमसा कर

सरहने से तकिये गिराती तो होगी।"

UP Loksabha Election 2024: अमरोहा (Amroha) में घुसते ही प्रसिद्ध गीतकार कमाल अमरोही के गीत की ये पंक्तियां बार-बार याद आती हैं। कमाल अमरोही का ये शहर अमरोहा और मीना कुमारी की ससुराल अमरोहा। अमरोहा के लोगों को इस बात का नाज है कि कमाल अमरोही इसी शहर के थे और यही शहर मीना कुमारी की ससुराल भी है। यह शहर हजरत सैयद शाह शफरुदीन उद्दीन साहब की दरगाह के लिए भी प्रसिद्ध है, जिसे दुनिया भर में लोग बिच्छू वाली मजार के नाम से जानते हैं। इस मजार का इतिहास 850 साल पुराना है। इस मजार में बिच्छू घूमते हैं, लेकिन किसी को काटते नहीं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें