Get App

UP Loksabha Election: मुरादाबाद में सपा की होगी वापसी या BSP बिगाड़ेगी BJP का भी खेल? वोट यात्रा में समझें वोटर के मन की बात

UP Loksabha Election- 2024: इस लोकसभा क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है। चर्चा में किंतु-परंतु भी हैं। इसमें धर्म का भी जिक्र है, जातियों की भी चर्चा हो रही है। बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अपनी अलग धुन छेड़े हुए हैं कि BJP को केवल BSP ही हरा सकती हैं। तो क्या होगा इस चुनाव में...

Brijesh Shuklaअपडेटेड Apr 15, 2024 पर 6:15 AM
UP Loksabha Election: मुरादाबाद में सपा की होगी वापसी या BSP बिगाड़ेगी BJP का भी खेल? वोट यात्रा में समझें वोटर के मन की बात
UP Loksabha Election: मुरादाबाद में सपा की होगी वापसी या BSP बिगाड़ेगी BJP का भी खेल?

UP Loksabha Election 2024: मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के बाहर एक चाय की छोटी सी दुकान में अखबार की एक-एक खबर पर नजर दौड़ाते चाय पी रहे दीनदयाल शर्मा कहते हैं कि मुरादाबाद लोकसभा सीट (Moradabad Lok Sabha Seat) पर समाजवादी पार्टी ने डॉ. एसटी हसन (ST Hasan) का टिकट काटकर रुचि वीरा (Ruchi Vira) को इसलिए दे दिया, जिससे हिंदुओं के वोट काटे जा सकें, लेकिन हिंदू वोट कटेगा नहीं। शहर के टाउन हॉल में रहने वाले शर्मा कहते हैं कि इस बार इस सीट में बदलाव हो जाएगा।

हालांकि, इसी शहर के मोहम्मद याकूब कहते हैं की मुसलमान धीरे-धीरे सपा की तरफ मुड़ रहा है। पहले लोग सपा से नाराज थे, क्योंकि एसटी हसन का टिकट काट कर उसने रुचि वीरा को दे दिया था। यह मुसलमानों को अच्छा नहीं लगा, लेकिन अब लोग साइकिल के पक्ष में जा रहे हैं और लग रहा है कि रुचि वीरा जीत जाएगी।

वास्तव में इस पीतल नगरी के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) की अलग कहानी है और इस बार बहुत ही रोचक लड़ाई हो रही है। देश-विदेश में पीतल की चमक और उस पर होने वाली कारीगरी से विदेशों में भी मुरादाबाद का नाम रोशन है।

BJP को केवल BSP हरा सकती है!

सब समाचार

+ और भी पढ़ें