UP Loksabha Election 2024: मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के बाहर एक चाय की छोटी सी दुकान में अखबार की एक-एक खबर पर नजर दौड़ाते चाय पी रहे दीनदयाल शर्मा कहते हैं कि मुरादाबाद लोकसभा सीट (Moradabad Lok Sabha Seat) पर समाजवादी पार्टी ने डॉ. एसटी हसन (ST Hasan) का टिकट काटकर रुचि वीरा (Ruchi Vira) को इसलिए दे दिया, जिससे हिंदुओं के वोट काटे जा सकें, लेकिन हिंदू वोट कटेगा नहीं। शहर के टाउन हॉल में रहने वाले शर्मा कहते हैं कि इस बार इस सीट में बदलाव हो जाएगा।