Share Market Down: भारतीय शेयर बाजारों में आज 8 अगस्त तेज गिरावट देखने को मिली। कारोबार के दौरान सेंसेक्स करीब 800 अंकों तक लुढ़क गया। वहीं निफ्टी भी गिरकर 24,400 के नीचे पहुंच गया। इसके साथ ही सेंसेक्स और निफ्टी ने दोनों पिछले दिन की बढ़त को गवां दिया। अमेरिकी टैरिफ से जुड़ी चिंताओं और विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली ने निवेशकों के मनोबल को कमजोर किया है।