Get App

इन 8 शेयरों का है देश के अमीरों से कनेक्शन, आपको कर सकते हैं मालामाल!

जानी-मानी ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) का कहना है कि भारत में अमीर या पैसों से समृद्ध लोगों की आबादी बढ़ रही है और कम से कम 8 ऐसे शेयर हैं, जिन्हें देश में अमीर लोगों की बढ़ती आबादी का फायदा हो सकता है। ब्रोकरेज का कहना है कि ये आठों कंपनियों अपने सेगमेंट की मार्केट लीडर कंपनियां हैं, इनका बिजनेस क्वालिटी अच्छा और पिछले ट्रैक रिकॉर्ड भी जबरदस्त हैं

Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 12, 2024 पर 11:11 PM
इन 8 शेयरों का है देश के अमीरों से कनेक्शन, आपको कर सकते हैं मालामाल!
Goldman Sachs की मानें तो देश में अमीर लोगों की आबादी बढ़ने से कई कंपनियों को फायदा मिल सकता है

लोगों के अमीर होने के साथ, अक्सर उनकी लाइफस्टाइल भी बदल जाती है। लोग पहले से अधिक छुट्टियां पर जाने लगते हैं। ज्वैलरी, घर से बाहर खाना खाने और महंगे ब्रांड के प्रोडक्ट खरीदने पर उनका खर्च पहले से ज्यादा हो जाता है। यहां तक कि बीमारी के दौरान वे सरकारी अस्पतालों का चक्कर लगाने की जगह, बड़े प्राइवेट अस्पतालों का रुख करना पसंद करते हैं। जानी-मानी ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) ने इसी को लेकर एक दिलचस्प रिपोर्ट जारी की है। गोल्डमैन सैक्स का कहना है कि भारत में अमीर या पैसों से समृद्ध लोगों की आबादी सालाना करीब 12 फीसदी की दर से बढ़ रही है। ब्रोकरेज ने कहा कि कम से कम 8 ऐसे शेयर हैं, जिन्हें देश में अमीर लोगों की बढ़ती आबादी का फायदा हो सकता है। ये आठों शेयर कौन-कौन से हैं, और यहां अमीर होने का पैमान क्या है, आइए इस वीडियो में जानते हैं-

गोल्डमैन सैक्स ने 'द राइज ऑफ एफ्लूएंट इंडिया' नाम से एक रिपोर्ट जारी है। एफ्लूएंट का मतलब होता है धनी या समृद्ध। या आप चाहें तो अमीर भी कहे सकते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है बैंकों में जमा राशि, इनकम टैक्स रिटर्न और क्रेडिट कार्ड यूज पर मिलने वाले प्वाइंट जैसे ऐसे कई आंकड़े हैं, जो बताते हैं कि देश में अमीर लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इसमें अमीर उन लोगों को माना गया है, जिनकी सालाना इनकम 10,000 डॉलर या करीब 8.5 लाख रुपये से अधिक है। अगर आपकी भी सालाना कमाई 8.5 लाख, या उससे अधिक है, तो आप भी एफ्लूएंट इंडियन, यानी समृद्ध भारतीयों में आते हैं।

इनकी आबादी बढ़ने से वैसे तो कई कंपनियों को फायदा मिल सकता है, लेकिन गोल्डमैन सैक्स ने खासतौर से 8 स्टॉक्स चुने हैं। ब्रोकरेज का कहना है कि ये आठों कंपनियों अपने सेगमेंट की मार्केट लीडर कंपनियां हैं, इनका बिजनेस क्वालिटी अच्छा और पिछले ट्रैक रिकॉर्ड भी जबरदस्त हैं।

1. टाइटन (Titan)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें