AccelerateBS IPO Listing: डिजिटल टेक्नोलॉजी सर्विसेज मुहैया कराने वाली एक्सीलेरेट्सबीएस इंडिया (AccelerateBS India) के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में शानदार एंट्री हुई है। इसके आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था। खुदरा निवेशकों ने इसमें ताबड़तोड़ पैसे लगाए थे। इसके शेयर आईपीओ निवेशकों को 90 रुपये के भाव पर जारी हुए हैं और अब इसकी बीएसई एसएमई (BSE SME) पर 109.50 रुपये पर एंट्री हुई यानी करीब 22 फीसदी लिस्टिंग गेन मिला। लिस्टिंग के बाद भी शेयरों की तेजी थमी नहीं और 114.97 रुपये (AccelerateBS Share Price) के अपर सर्किट पर पहुंच गया। इसी लेवल पर यह बंद भी हुआ है यानी कि पहले दिन आईपीओ निवेशक करीब 28 फीसदी मुनाफे में हैं।