अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises), अदाणी विल्मर जेवी में अपनी पूरी 44 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर एग्जिट कर रही है। कंपनी ने 30 दिसंबर को एक बयान में कहा कि अदाणी एंटरप्राइजेज मिनिमम पब्लिक शेयरहोल्डिंग रिक्वायरमेंट्स के अनुपालन के लिए अदाणी विल्मर में लगभग 13% शेयर बेचेगी। इसके अलावा अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी कमोडिटीज एलएलपी और विल्मर इंटरनेशनल की सहायक कंपनी लेंस ने एक समझौता किया है। इसके अनुसार लेंस, अदाणी कमोडिटीज एलएलपी के पास मौजूद अदाणी विल्मर के इक्विटी शेयरों को खरीदेगी। अदाणी कमोडिटीज एलएलपी, अदाणी एंटरप्राइजेज की सहायक कंपनी है। यह खरीद बाकी बची हुई 31 प्रतिशत हिस्सेदारी की रहेगी।
