Get App

Adani Wilmar से एग्जिट करेगी Adani Enterprises, बेचने जा रही पूरी हिस्सेदारी

Adani Wilmar का मार्केट कैप 42,800 करोड़ रुपये से ज्यादा है। Adani Enterprises के शेयरों में 30 दिसंबर को 7.6 प्रतिशत तक तेजी दिखी और कीमत 2593.45 रुपये पर बंद हुई। हिस्सेदारी बिक्री से हासिल पैसों का इस्तेमाल कोर इंफ्रास्ट्रक्चर प्लेटफॉर्म्स में किया जाएगा

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 30, 2024 पर 5:02 PM
Adani Wilmar से एग्जिट करेगी Adani Enterprises, बेचने जा रही पूरी हिस्सेदारी
अदाणी विल्मर में अदाणी एंटरप्राइजेज की हिस्सेदारी बिक्री के माध्यम से लगभग 2 अरब डॉलर हासिल होंगे।

अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises), अदाणी विल्मर जेवी में अपनी पूरी 44 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर एग्जिट कर रही है। कंपनी ने 30 दिसंबर को एक बयान में कहा कि अदाणी एंटरप्राइजेज मिनिमम पब्लिक शेयरहोल्डिंग रिक्वायरमेंट्स के अनुपालन के लिए अदाणी विल्मर में लगभग 13% शेयर बेचेगी। इसके अलावा अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी कमोडिटीज एलएलपी और विल्मर इंटरनेशनल की सहायक कंपनी लेंस ने एक समझौता किया है। इसके अनुसार लेंस, अदाणी कमोडिटीज एलएलपी के पास मौजूद अदाणी विल्मर के इक्विटी शेयरों को खरीदेगी। अदाणी कमोडिटीज एलएलपी, अदाणी एंटरप्राइजेज की सहायक कंपनी है। यह खरीद बाकी बची हुई 31 प्रतिशत हिस्सेदारी की रहेगी।

इस तरह दो चरणों में Adani Wilmar ​में अदाणी ग्रुप की ओर से कुल 44 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री की जाएगी। इसके बाद अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी विल्मर से पूरी तरह एग्जिट कर जाएगी। वहीं विल्मर इंटरनेशनल के पास अदाणी विल्मर में अदाणी एंटरप्राइजेज की 31 प्रतिशत हिस्सेदारी आ जाएगी।

हिस्सेदारी बिक्री से हासिल होंगे 2 अरब डॉलर

अदाणी विल्मर में अदाणी एंटरप्राइजेज की हिस्सेदारी बिक्री के माध्यम से लगभग 2 अरब डॉलर हासिल होंगे। इन पैसों का इस्तेमाल 'कोर इंफ्रास्ट्रक्चर प्लेटफॉर्म्स' में किया जाएगा। अदाणी विल्मर का मार्केट कैप 42,800 करोड़ रुपये से ज्यादा है। 30 दिसंबर को बीएसई पर शेयर 329.50 रुपये पर बंद हुआ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें