अरबपति गौतम अदाणी की अगुआई वाले अदाणी ग्रुप (Adani Group) ने इस साल दूसरी बार अमेरिकी डॉलर बॉन्ड मार्केट में वापसी की है। इस बार अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (Adani Green Energy) की इकाई 20 साल के ग्रीन नोट्स की बिक्री कर रही है। इन बॉन्ड्स से मिली राशि का इस्तेमाल विदेशी करेंसी में लिए गए कर्ज को चुकाने के लिए किया जाएगा। यह अदाणी ग्रुप की वित्तीय चैनलों तक बेहतर होती पहुंच को दिखाता है, जो पिछले साल अमेरिकी शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग की एक रिपोर्ट आने के बाद प्रभावित हुआ था। यह बॉन्ड बिक्री ऐसे समय में हो रही है जब अदाणी ग्रुप की सबसे प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड भी विभिन्न संस्थाओं से करीब 50 करोड़ डॉलर जुटाने की कोशिश कर रही है।