Get App

Adani Enterprises ग्रीन से रेड, इस कांट्रैक्ट के कैंसल होने पर लगा झटका

Adani Group News: अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के शेयरों में आज भारी उतार-चढ़ाव दिखा। शुरुआती कारोबार में आज लगातार दूसरे दिन इसमें तेजी दिखी और यह एक फीसदी से अधिक उछल गया। यह तेजी NMDC-CMDC के साथ एक कांट्रैक्ट के रद्द होने के बावजूद दिखी थी। हालांकि फिर जैसे-जैसे कारोबार आगे बढ़ा, यह फिसल गया और अब यह रेड जोन में है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 28, 2023 पर 1:48 PM
Adani Enterprises ग्रीन से रेड, इस कांट्रैक्ट के कैंसल होने पर लगा झटका
Adani Enterprises ने NMDC-CMDC के साथ लोहे के अयस्क को निकालने से जुड़ा एक कांट्रैक्ट किया था जो अब रद्द हो गया है।

Adani Group News: अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के शेयरों में आज भारी उतार-चढ़ाव दिखा। शुरुआती कारोबार में आज लगातार दूसरे दिन इसमें तेजी दिखी और यह एक फीसदी से अधिक उछल गया। यह तेजी NMDC-CMDC के साथ एक कांट्रैक्ट के रद्द होने के बावजूद दिखी थी। हालांकि फिर जैसे-जैसे कारोबार आगे बढ़ा, यह फिसल गया और अब यह रेड जोन में है। इसके शेयर बीएसई पर फिलहाल 0.67 फीसदी की गिरावट के साथ 2466 रुपये पर हैं। इंट्रा-डे में यह 1.10 फीसदी उछलकर 2510 रुपये पर पहुंच गया था।

NMDC-CMDC का Adani Enterprises के साथ क्या था कांट्रैक्ट

अदाणी एंटरप्राइजेज ने NMDC-CMDC के साथ लोहे के अयस्क को निकालने से जुड़ा एक कांट्रैक्ट किया था जो अब रद्द हो गया है। NMDC-CMDC नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (NMDC) और छत्तीसगढ़ मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (CMDC) का एक ज्वाइंट वेंचर है। यह कांट्रैक्ट दिसंबर 2018 में हुआ था। इसके तहत अदाणी एंटरप्राइजेज को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में किरांदुल में बेलाडिला आयरन ओर डिपॉजिट-13 अलॉट हुआ था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें