Adani Group News: अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के शेयरों में आज भारी उतार-चढ़ाव दिखा। शुरुआती कारोबार में आज लगातार दूसरे दिन इसमें तेजी दिखी और यह एक फीसदी से अधिक उछल गया। यह तेजी NMDC-CMDC के साथ एक कांट्रैक्ट के रद्द होने के बावजूद दिखी थी। हालांकि फिर जैसे-जैसे कारोबार आगे बढ़ा, यह फिसल गया और अब यह रेड जोन में है। इसके शेयर बीएसई पर फिलहाल 0.67 फीसदी की गिरावट के साथ 2466 रुपये पर हैं। इंट्रा-डे में यह 1.10 फीसदी उछलकर 2510 रुपये पर पहुंच गया था।