Get App

Adani Ports ने इस कारण बढ़ाया कारोबारी टारगेट, शेयरों को मिल गया तगड़ा सपोर्ट

Adani Group News: अदाणी ग्रुप की पोर्ट इकाई अदाणी पोर्ट्स एंड्स स्पेशल इकनॉमिक जोन (Adani Ports and Special Economic Zone) ने इस वित्त वर्ष का अपनी कारोबारी टारगेट बढ़ा दिया है। इसका असर आज इसके शेयरों पर भी दिखा और कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में भी यह 3 फीसदी से अधिक उछल गया। जानिए अब कंपनी का लक्ष्य क्या है और कंपनी ने इसे बढ़ाया क्यों है?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 02, 2024 पर 10:35 PM
Adani Ports ने इस कारण बढ़ाया कारोबारी टारगेट, शेयरों को मिल गया तगड़ा सपोर्ट
पिछले महीने दिसंबर 2023 में Adani Ports ने 35.65 मिलियन मीट्रिक टन कार्गो हैंडल किया जो सालाना आधार पर 42 फीसदी अधिक रहा।

Adani Group News: अदाणी ग्रुप की पोर्ट इकाई अदाणी पोर्ट्स एंड्स स्पेशल इकनॉमिक जोन (Adani Ports and Special Economic Zone) ने इस वित्त वर्ष का अपनी कारोबारी टारगेट बढ़ा दिया है। इसका असर आज इसके शेयरों पर भी दिखा और कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में भी यह 3 फीसदी से अधिक उछल गया। अदाणी पोर्ट्स का लक्ष्य पहले इस वित्त वर्ष में 370-390 मिलियन मीट्रिक टन यानी 37-39 करोड़ टन कार्गो वॉल्यूम का लक्ष्य रखा था लेकिन अब कंपनी ने यह लक्ष्य बढ़ाकर 400 मिलियन मीट्रिक टन यानी 40 करोड़ टन कर दिया है। इसके चलते आज शेयर BSE पर इंट्रा-डे में 3.39 फीसदी उछलकर 1082.50 रुपये पर पहुंच गए। मुनाफावसूली के चलते दिन के आखिरी में यह थोड़ा नरम होकर 2.91 फीसदी की बढ़त के साथ 1078.55 रुपये (Adani Ports Share Price) पर बंद हुए हैं।

Adani Ports ने क्यों बढ़ाया टारगेट

अदाणी पोर्ट्स के सीईओ और पूर्णकालिक निदेशक करण अदाणी का कहना है कि कंपनी ने महज 266 दिनों में ही 300 मिलियन यानी 30 करोड़ टन कार्गो के लेवल को पार कर दिया जबकि इससे पहले वित्त वर्ष 2022-23 में यह लेवल 329 दिनों में कंपनी ने छुआ था। करण के मुताबिक इससे यह साबित होता है कि कंपनी अपनी ऑपरेशनल एफिसिएंसी को बढ़ाने के लिए जिस स्ट्रैटजी पर चल रही है, वह बेहतर नतीजे दे रही है। ऐसे में कंपनी ने अब वित्त वर्ष 2024 में कार्गो वॉल्यूम का टारगेट बढ़ाकर 40 करोड़ टन से ऊपर कर लिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें