Adani Group News: अदाणी ग्रुप को लेकर बुधवार को एक रिपोर्ट आई थी, जिसका झटका आज इसके शेयरों पर दिख रहा है। इसके शेयर 2 फीसदी तक टूट गए। एक दिन पहले बुधवार को नॉन-प्रॉफिट ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एंड करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट (OCCRP) ने अदाणी ग्रुप पर आरोप लगाए कि अदाणी ग्रुप फैमिली पार्टनर्स ने अपने ही ग्रुप के शेयरों को खरीदने के लिए करोड़ों रुपये निवेश किए। यह निवेश मॉरीशस में ऐसे इनवेस्टमेंट फंड के जरिए किया गया, जिसके बारे में कोई खास जानकारी सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध नहीं है। हालांकि अदाणी ग्रुप के प्रवक्ता ने इन सभी आरोपों से इनकार किया।