Adani Group News: अदाणी ग्रुप की सीमेंट कंपनी अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) ने ओरिएंट सीमेंट (Orient Cement) की 46.8 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया है। इसकी इक्विटी वैल्यू 8,100 करोड़ रुपये है। अंबुजा सीमेंट्स यह खरीदारी ओरिएंट सीमेंट के प्रमोटर्स के साथ-साथ कुछ खास पब्लिक शेयरहोल्डर्स के जरिए करेगी और प्रति शेयर 395.4 रुपये के भाव पर। यह अधिग्रहण दो चरणों में होगा। एक चरण में अंबुजा सीमेंट्स ओरिएंट सीमेंट के प्रमोटर्स से 37.9 फीसदी खरीदेगी और कुछ पब्लिक शेयरहोल्डर्स से अतिरिक्त 8.9 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करेगी। कंपनी ने इसकी जानकारी स्टॉक एक्सचेंज में एक फाइलिंग में दी। इसके बाद अंबुजा सीमेंट्स की योजना प्रति शेयर 395.4 रुपये के भाव पर ओरिएंट सीमेंट की 26 फीसदी हिस्सेदारी के लिए एक ओपन ऑफर लाने की है।