Get App

Adani Group की जांच पूरी, आज 14 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में SEBI दाखिल करेगी रिपोर्ट

बाजार नियामक सेबी (SEBI) आज सुप्रीम कोर्ट में अदाणी ग्रुप (Adani Group) के कंपनियों के जांच से जुड़ी रिपोर्ट पेश कर सकती है। सेबी यह जांच तीन साल से कर रही है लेकिन जिन मामलों की जांच सेबी कर रही थी, वह अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में भी शामिल था। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट इस साल जनवरी में आई थी जबकि सेबी की जांच अक्टूबर 2020 से चल रही थी

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 14, 2023 पर 10:20 AM
Adani Group की जांच पूरी, आज 14 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में SEBI दाखिल करेगी रिपोर्ट
बाजार नियामक सेबी ने अदाणी के पोर्ट्स, पावर और इंफ्रास्ट्रक्चर कारोबार में विदेशी निवेश की जांच अक्टूबर 2020 में शुरू की थी। यहां जांच का विषय ये था कि क्या अदाणी ग्रुप ने विदेशी कंपनियों का इस्तेमाल अपने कारोबार में किया।

बाजार नियामक सेबी (SEBI) आज सुप्रीम कोर्ट में अदाणी ग्रुप (Adani Group) के कंपनियों के जांच से जुड़ी रिपोर्ट पेश कर सकती है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक कुछ जानकार इसमें अदाणी ग्रुप के खिलाफ मामूली आपत्तियां हो सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि सुप्रीम कोर्ट की गठित विशेषज्ञों के एक पैनल ने अपनी जांच में कुछ गलत नहीं पाया था। इस पैनल ने मई में अपनी रिपोर्ट पेश की थी और इसमें 13 विदेशी कंपनियों की जांच की गई थी जिन पर अदाणी ग्रुप की कंपनियों में पैसे लगाने का आरोप था। हालांकि पैनल ने आरोप लगाया था कि सेबी ने कुछ ऐसे नियम ढीले कर दिए जिससे पारदर्शिता कम हुई।

इसके अलावा पैनल ने आरोप लगाया कि कई कॉरपोरेट लॉ आपस में ऐसे घुल-मिल गए कि बड़े कारोबारियों को लूपहोल मिल गया और उन्हें फायदा उठाने का मौका मिला। वहीं दूसरी तरफ बाजार नियामक सेबी ने जांच पूरी कर रिपोर्ट दाखिल करने के लिए अतिरिक्त समय मांग लिया था।

Adani Ports ने डेलॉइट के इस्तीफे की वजह को गैरवाजिब बताया, MSKA & Associates को बनाया नया ऑडिटर

SEBI किस मामले की कर रही थी जांच

सब समाचार

+ और भी पढ़ें