बाजार नियामक सेबी (SEBI) आज सुप्रीम कोर्ट में अदाणी ग्रुप (Adani Group) के कंपनियों के जांच से जुड़ी रिपोर्ट पेश कर सकती है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक कुछ जानकार इसमें अदाणी ग्रुप के खिलाफ मामूली आपत्तियां हो सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि सुप्रीम कोर्ट की गठित विशेषज्ञों के एक पैनल ने अपनी जांच में कुछ गलत नहीं पाया था। इस पैनल ने मई में अपनी रिपोर्ट पेश की थी और इसमें 13 विदेशी कंपनियों की जांच की गई थी जिन पर अदाणी ग्रुप की कंपनियों में पैसे लगाने का आरोप था। हालांकि पैनल ने आरोप लगाया था कि सेबी ने कुछ ऐसे नियम ढीले कर दिए जिससे पारदर्शिता कम हुई।