Get App

Adani Group News: अदाणी ग्रीन को मिलेगा भारी-भरकम निवेश, 'पुराने साथी' Total से चल रही बातचीत

Adani Group News: अडाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) और फ्रांसीसी तेल और गैस कंपनी टोटलएनर्जीज एसई (TotalEnergies SE) के बीच पुराना कारोबारी संबंध है। अब अदाणी ग्रीन में फिर भारी-भरकम निवेश के लिए टोटल बातचीत कर रही है। इससे पहले अदाणी ग्रीन के साथ इसने जो डील की थी, वह देश के सबसे बड़े विदेशी निवेश में शुमार है, जानिए इस बार क्या होने वाला है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 15, 2023 पर 1:06 PM
Adani Group News: अदाणी ग्रीन को मिलेगा भारी-भरकम निवेश, 'पुराने साथी' Total से चल रही बातचीत
टोटल (Total) और अदाणी ग्रुप (Adani Group) के बीच कई साझेदारियां हो चुकी हैं।

Adani Group News: अडाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) के कुछ प्रोजेक्ट में एक फ्रांसीसी तेल और गैस कंपनी टोटलएनर्जीज एसई (TotalEnergies SE) निवेश करेगी। न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग को सूत्रों के जरिए जानकारी मिली है कि टोटलएनर्जीज अदाणी ग्रुप के रिन्यूएबल एनर्जी प्रोडेक्ट्स में पैसे डालने के लिए बातचीत कर रही है। जानकारी के मुताबिक टोटल अपने क्लीन एनर्जी प्रोजेक्ट्स का पोर्टफोलियो बढ़ाने की स्ट्रैटेजी के तहत अदाणी ग्रीन के प्रोजेक्ट्स में कुछ हिस्सेदारी खरीदना चाहती है। फ्रेंच ग्रुप इन प्रोजेक्ट्स में करीब 70 करोड़ डॉलर निवेश कर सकती है। इसे लेकर अभी बातचीत चल ही रही है और सौदे को लेकर पक्के तौर पर फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता है। इस मामले में अदाणी ग्रीन और टोटल के प्रतिनिधियों ने कोई जवाब देने से मना कर दिया है।

डील से क्या होगा दोनों कंपनियों को फायदा

अदाणी ग्रीन और टोटल के बीच अगर यह डील हो जाती है तो टोटल की तेजी से बढ़ रहे भारतीय एनर्जी मार्केट में मौजूदगी और बढ़ जाएगी। वहीं अदाणी ग्रीन को और नए रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स शुरू करने में मदद मिलेगी। इसके अलावा टोटल की अदाणी ग्रीन से संबंध और गहरे होंगे। जून तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से अदाणी ग्रीन में अभी यह दूसरी सबसे बड़ी शेयरहोल्डर है। अदाणी ग्रीन में इसकी 19.75 फीसदी हिस्सेदारी है।

Adani Group का बड़ा प्लान, ₹29,000 करोड़ के लोन के लिए बैंकों से कर रहा बात

Total और Adani Group के बीच कई साझेदारी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें