Adani Group News: अडाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) के कुछ प्रोजेक्ट में एक फ्रांसीसी तेल और गैस कंपनी टोटलएनर्जीज एसई (TotalEnergies SE) निवेश करेगी। न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग को सूत्रों के जरिए जानकारी मिली है कि टोटलएनर्जीज अदाणी ग्रुप के रिन्यूएबल एनर्जी प्रोडेक्ट्स में पैसे डालने के लिए बातचीत कर रही है। जानकारी के मुताबिक टोटल अपने क्लीन एनर्जी प्रोजेक्ट्स का पोर्टफोलियो बढ़ाने की स्ट्रैटेजी के तहत अदाणी ग्रीन के प्रोजेक्ट्स में कुछ हिस्सेदारी खरीदना चाहती है। फ्रेंच ग्रुप इन प्रोजेक्ट्स में करीब 70 करोड़ डॉलर निवेश कर सकती है। इसे लेकर अभी बातचीत चल ही रही है और सौदे को लेकर पक्के तौर पर फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता है। इस मामले में अदाणी ग्रीन और टोटल के प्रतिनिधियों ने कोई जवाब देने से मना कर दिया है।