Get App

Adani Group के सिर्फ दो स्टॉक्स ग्रीन जोन में, इस सफाई से भी नहीं थम रहा बिकवाली का दबाव

Adani Group Stocks: अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों की हालत आज भी अच्छी नहीं दिख रही है। ग्रुप ने कल स्पष्टीकरण जारी किया था लेकिन वह भी शेयरों की गिरावट को थाम नहीं पा रहा है। ग्रुप की सभी दस लिस्टेड कंपनियों के शेयर रेड जोन में हैं और छह स्टॉक्स तो 5 फीसदी के लोअर सर्किट पर फिसल गए हैं। वहीं दूसरी तरफ BSE Sensex और Nifty 50 ग्रीन जोन में हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 14, 2023 पर 11:45 AM
Adani Group के सिर्फ दो स्टॉक्स ग्रीन जोन में, इस सफाई से भी नहीं थम रहा बिकवाली का दबाव
सिर्फ अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (Adani Ports and Special Economic Zone) और एसीसी (ACC) ही ग्रीन जोन में है। वहीं ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज की बात करें तो यह इंट्रा-डे में बीएसई पर 1611.30 रुपये तक आ गया था लेकिन फिर इस लेवल से यह 3 फीसदी से अधिक रिकवर होकर 1666 रुपये के भाव पर आ गया।

Adani Group Stocks: अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों की हालत आज भी अच्छी नहीं दिख रही है। ग्रुप की सभी दस लिस्टेड कंपनियों के शेयर रेड जोन में हैं और छह स्टॉक्स तो 5 फीसदी के लोअर सर्किट पर फिसल गए हैं। सिर्फ अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (Adani Ports and Special Economic Zone) और एसीसी (ACC) ही ग्रीन जोन में है। वहीं ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज की बात करें तो यह इंट्रा-डे में बीएसई पर 1611.30 रुपये तक आ गया था लेकिन फिर इस लेवल से यह 3 फीसदी से अधिक रिकवर होकर 1666 रुपये के भाव पर आ गया। वहीं दूसरी तरफ इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स BSE Sensex और Nifty 50 ग्रीन जोन में हैं। अडानी ग्रुप ने सोमवार को कंपनियों को लेकर स्पष्टीकरण जारी किया था, लेकिन वह भी शेयरों की गिरावट को थाम नहीं पा रहा है।

Adani Group के सभी स्टॉक्स की स्थिति

Adani Enterprises: अडानी एंटरप्राइजेज लगातार चौथे दिन कमजोर हुआ है। इसके शेयर अभी तीन फीसदी से अधिक गिरावट के साथ 1666 रुपये के भाव पर हैं लेकिन इंट्रा-डे में तो यह 1611.30 रुपये के भाव तक फिसल गया था।

Adani Ports: अडानी ग्रुप की सभी कंपनियों में सिर्फ दो स्टॉक्स आज रेड जोन और ग्रीन जोन में ऊपर-नीचे हो रहे हैं जिसमें एक अडानी पॉवर भी है। इंट्रा-डे में यह डेढ़ फीसदी उछलकर 562 रुपये के भाव पर पहुंच गया था।

Adani Green Energy: अडानी ग्रीन एनर्जी लगातार 10वें दिन टूटा है और 16 कारोबारी दिनों में तो सिर्फ एक ही दिन यह ग्रीन जोन में आया था। आज यह 5 फीसदी टूटकर 653.20 रुपये के लोअर सर्किट पर है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें