Adani Group Stocks: अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों की हालत आज भी अच्छी नहीं दिख रही है। ग्रुप की सभी दस लिस्टेड कंपनियों के शेयर रेड जोन में हैं और छह स्टॉक्स तो 5 फीसदी के लोअर सर्किट पर फिसल गए हैं। सिर्फ अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (Adani Ports and Special Economic Zone) और एसीसी (ACC) ही ग्रीन जोन में है। वहीं ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज की बात करें तो यह इंट्रा-डे में बीएसई पर 1611.30 रुपये तक आ गया था लेकिन फिर इस लेवल से यह 3 फीसदी से अधिक रिकवर होकर 1666 रुपये के भाव पर आ गया। वहीं दूसरी तरफ इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स BSE Sensex और Nifty 50 ग्रीन जोन में हैं। अडानी ग्रुप ने सोमवार को कंपनियों को लेकर स्पष्टीकरण जारी किया था, लेकिन वह भी शेयरों की गिरावट को थाम नहीं पा रहा है।