Adani Wilmar Stock Price: अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी विल्मर के शेयरों में 13 जनवरी को भी भारी गिरावट है। बीएसई पर कीमत दिन में 10 प्रतिशत लुढ़ककर 262.45 रुपये के लो तक गई चली गई और लोअर सर्किट लग गया। यह शेयर का 52 सप्ताह का निचला स्तर भी है। गिरावट की वजह है अदाणी समूह की ओर से अदाणी विल्मर में की जा रही हिस्सेदारी बिक्री। इसके लिए लाया गया दो दिन का ऑफर फॉर सेल (OFS) सोमवार को रिटेल इनवेस्टर्स के लिए ओपन है। इससे पहले अदाणी कमोडिटीज एलएलपी ने शुक्रवार, 10 जनवरी को नॉन-रिटेल इनवेस्टर्स को अदाणी विल्मर में 13.5 प्रतिशत हिस्सेदारी (17.54 करोड़ शेयर) की बिक्री के लिए OFS कंप्लीट किया और 4,850 करोड़ रुपये हासिल किए।