Get App

Adani Wilmar के शेयरों में लगातार दूसरे दिन 10% की बड़ी गिरावट, लगा लोअर सर्किट

Adani Wilmar Share Price: 10 जनवरी को भी अदाणी विल्मर के शेयर में बड़ी गिरावट आई थी और यह बीएसई पर 10 प्रतिशत टूटकर बंद हुआ था। बीएसई पर शेयर के लिए लोअर प्राइस बैंड 10 प्रतिशत सर्किट लिमिट के साथ 262.45 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 35100 करोड़ रुपये है

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jan 13, 2025 पर 2:56 PM
Adani Wilmar के शेयरों में लगातार दूसरे दिन 10% की बड़ी गिरावट, लगा लोअर सर्किट
अदाणी एंटरप्राइजेज, Adani Wilmar में अपनी पूरी 43.94 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर एग्जिट कर रही है।

Adani Wilmar Stock Price: अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी विल्मर के शेयरों में 13 जनवरी को भी भारी गिरावट है। बीएसई पर कीमत दिन में 10 प्रतिशत लुढ़ककर 262.45 रुपये के लो तक गई चली गई और लोअर सर्किट लग गया। यह शेयर का 52 सप्ताह का निचला स्तर भी है। गिरावट की वजह है अदाणी समूह की ओर से अदाणी विल्मर में की जा रही हिस्सेदारी बिक्री। इसके लिए लाया गया दो दिन का ऑफर फॉर सेल (OFS) सोमवार को रिटेल इनवेस्टर्स के लिए ​ओपन है। इससे पहले अदाणी कमोडिटीज एलएलपी ने शुक्रवार, 10 जनवरी को नॉन-रिटेल इनवेस्टर्स को अदाणी विल्मर में 13.5 प्रतिशत हिस्सेदारी (17.54 करोड़ शेयर) की बिक्री के लिए OFS कंप्लीट किया और 4,850 करोड़ रुपये हासिल किए।

समूह ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा था कि वह इस पेशकश में 1.96 करोड़ शेयरों (1.51 प्रतिशत) तक अधिक खरीद (ओवरसब्सक्रिप्शन) के विकल्प का इस्तेमाल करना चाहता है। इस तरह पेशकश में रखे गए शेयरों की कुल संख्या 19.50 करोड़ (15.01 प्रतिशत) तक हो जाएगी, जिसमें से 1.95 करोड़ शेयर (1.50 प्रतिशत) 13 जनवरी को पेशकश के हिस्से के रूप में उपलब्ध होंगे।

13 जनवरी को नॉन रिटेल इनवेस्टर्स के पास भी किसी भी अनअलॉटेड बिड्स को कैरी फॉरवर्ड करने का विकल्प है। कैरी फॉरवर्ड की गई बिड्स को रिटेल कैटेगरी के अनसब्सक्राइब्ड ​पोर्शन से एलोकेशन के लिए कंसीडर किया जा सकता है। 9 जनवरी को अदाणी समूह ने अदाणी विल्मर में 17.54 करोड़ शेयरों (13.50 प्रतिशत इक्विटी) की बिक्री OFS के जरिए 10 जनवरी को नॉन-रिटेल इनवेस्टर्स को और 13 जनवरी को रिटेल इनवेस्टर्स को करने की घोषणा की थी। इस OFS में 8.44 करोड़ शेयर या 6.50 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी को अलग से बेचने का विकल्प भी रखा गया।

Adani Wilmar में पूरी हिस्सेदारी बेच रहा है अदाणी ग्रुप

सब समाचार

+ और भी पढ़ें