Get App

Aditya Birla Finance के Aditya Birla Capital में विलय पर RBI से ग्रीन सिग्नल; शेयर इंट्राडे में 6% तक उछला

Aditya Birla Capital Share Price: पिछले 6 महीनों में आदित्य बिड़ला कैपिटल के शेयर की कीमत करीब 35 प्रतिशत मजबूत हुई है। जून 2024 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 68.89 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। अप्रैल-जून 2024 तिमाही में आदित्य बिड़ला कैपिटल का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 17 प्रतिशत बढ़कर 759 करोड़ रुपये हो गया

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 19, 2024 पर 4:05 PM
Aditya Birla Finance के Aditya Birla Capital में विलय पर RBI से ग्रीन सिग्नल; शेयर इंट्राडे में 6% तक उछला
आदित्य बिड़ला कैपिटल के बोर्ड ने इस साल मार्च महीने में इस विलय के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।

Aditya Birla Capital Stock Price: NBFC आदित्य बिड़ला कैपिटल लिमिटेड के शेयरों में 19 सितंबर को शुरुआती कारोबार में 6 प्रतिशत तक तेजी दिखी। लेकिन बाद में यह 1 प्रतिशत पर सिमट गई। कंपनी अपने पूर्ण मालिकाना हक वाली सहायक कंपनी आदित्य बिड़ला फाइनेंस का अपने साथ विलय करना चाहती है। इस प्रस्ताव पर भारतीय रिजर्व बैंक से 'नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट' मिल गया है। कंपनी ने 18 सितंबर को शेयर बाजारों को बताया कि आदित्य बिड़ला कैपिटल और आदित्य बिड़ला फाइनेंस दोनों को ही RBI से लेटर मिल गए हैं।

विलय के प्रस्ताव पर अभी कई अन्य वैधानिक और रेगुलेटरी मंजूरियां मिलना बाकी है, जैसे कि नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल की मंजूरी, शेयरहोल्डर्स और क्रेडिटर्स की मंजूरी। आदित्य बिड़ला फाइनेंस के आदित्य बिड़ला कैपिटल में विलय को लेकर BSE से 'नो एडवर्स ऑब्जर्वेशंस' और NSE से 'नो ऑब्जेक्शन' लेटर पहले ही मिल चुके हैं।

Aditya Birla Capital के शेयर में तेजी

19 सितंबर को आदित्य बिड़ला कैपिटल के शेयर में 1 प्रतिशत तेजी है। बीएसई पर शेयर सुबह बढ़त के साथ 235.10 रुपये पर खुला है और पिछले बंद भाव से करीब 6 प्रतिशत मजबूत होकर 240 रुपये के हाई तक गया है। कारोबार खत्म होने पर शेयर हरे निशान में 229.40 रुपये पर बंद हुआ। बीएसई पर शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 246.95 रुपये और अपर प्राइस बैंड 249.75 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 60000 करोड़ रुपये के करीब है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें