दिग्गज सरकारी बैंक SBI ने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। बैंक के नतीजे बढ़िया रहे हैं। बैंकिंग सेक्टर में अब तक के सबसे अच्छे नतीजे SBI ने दिए है। दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 28 फीसदी तो बढ़ा ही है साथ ही इसकी एसेट क्वॉलिटी भी सुधरी है। दूसरी तिमाही में बैंक का मुनाफा 14 हजार 330 करोड़ रुपये से बढ़कर 18 हजार 331 करोड़ रुपये हो गया है। दूसरी तिमाही में बैंक की कोर इनकम यानी नेट इंट्रेस्ट आय 5 फीसदी बढ़कर 41 हजार 620 करोड़ रुपये हो गई है।