Get App

नतीजों के बाद SBI के मैनेजमेंट ने कहा, 1 लाख करोड़ के मुनाफे का लक्ष्य, क्रेडिट ग्रोथ की संभावना कायम

ब्रोकरेज भी एसबीआई पर बुलिश हैं। उनका कहना है कि बैंक के लोन ग्रोथ में मजबूती है। डिपॉजिट ग्रोथ में सुस्ती है। NIM में हल्की कमी देखने को मिली है। वहीं, एसेट क्वालिटी स्थिर रही है। FY25-27 EPS अनुमान 4-7% बढ़ाया गया है। स्टेबल एसेट क्वालिटी बैंक के लिए पॉजिटिव है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 11, 2024 पर 12:36 PM
नतीजों के बाद SBI के मैनेजमेंट ने कहा, 1 लाख करोड़ के मुनाफे का लक्ष्य, क्रेडिट ग्रोथ की संभावना कायम
JPMorgan ने SBI पर Overweight कॉल देते हुए 1,000 रुपए प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है। वहीं कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने स्टॉक पर Buy कॉल देते हुए 975 रुपए प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है

दिग्गज सरकारी बैंक SBI ने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। बैंक के नतीजे बढ़िया रहे हैं। बैंकिंग सेक्टर में अब तक के सबसे अच्छे नतीजे SBI ने दिए है। दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 28 फीसदी तो बढ़ा ही है साथ ही इसकी एसेट क्वॉलिटी भी सुधरी है। दूसरी तिमाही में बैंक का मुनाफा 14 हजार 330 करोड़ रुपये से बढ़कर 18 हजार 331 करोड़ रुपये हो गया है। दूसरी तिमाही में बैंक की कोर इनकम यानी नेट इंट्रेस्ट आय 5 फीसदी बढ़कर 41 हजार 620 करोड़ रुपये हो गई है।

SBI ने 1 लाख करोड़ के मुनाफा का बड़ा लक्ष्य रखा है। SBI चेयरमैन सीएस शेट्टी ने सीएनबीसी-आवाज़ से हुए एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा है कि उसके पास 50 करोड़ से ज्यादा कस्टमर बेस है। सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता के साथ बातचीत में उन्होंने आगे 14-16 फीसदी क्रेडिट ग्रोथ की उम्मीद जताई है। उन्होंने कहा कि बैंक का 50 करोड़ से ज्यादा का कस्टमर बेस बना है। कस्टमर्स एसबीआई के ऊपर काफी विश्वास दिखाया है। कॉस्ट ऑफ डिपॉजिट नियंत्रित करने की कोशिश की जा रही है। क्रेडिट ग्रोथ का पोटेंशियल अभी भी कायम है।

Q2 के नतीजों में कई माइलस्टोन हुए पार 

उन्होने आगे कहा कि दूसरी तिमाही में बैंक की डिपॉजिट ग्रोथ रेट ने 9 फीसदी का आंकड़ा पार कर लिया है। Q2 के नतीजों में कई माइलस्टोन पार हुए हैं। कॉस्ट ऑफ डिपॉजिट कंटेन करने की कोशिश के साथ कॉस्ट ऑफ रिसोर्स भी कंटेन करने की कोशिश जारी है। दूसरी तिमाही में बैंक की डिपॉजिट ग्रोथ क्रेडिट ग्रोथ से ज्यादा रही है। क्रेडिट ग्रोथ 67-68 फीसदी की रेंज में है। एग्री और SME में क्रेडिट ग्रोथ के मौके हैं। क्रेडिट ग्रोथ का संभावना अभी भी कायम है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें