Get App

Paytm Block Deal: पेटीएम में होगी ब्लॉक डील, पूरी हिस्सेदारी बेचेगा चीन का अलीबाबा ग्रुप; फ्लोर प्राइस समेत जानिए पूरी डिटेल

Paytm Block Deal: चीन की अलीबाबा ग्रुप से जुड़ी कंपनी Antfin अब Paytm में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचकर बाहर निकल रही है। यह काफी समय से पेटीएम में अपनी हिस्सेदारी घटा रही है। जानिए क्या है इसकी वजह।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Aug 04, 2025 पर 6:21 PM
Paytm Block Deal: पेटीएम में होगी ब्लॉक डील, पूरी हिस्सेदारी बेचेगा चीन का अलीबाबा ग्रुप; फ्लोर प्राइस समेत जानिए पूरी डिटेल
पेटीएम के शेयर सोमवार को 0.33% के मामूली उछाल के साथ 1,079.90 रुपये पर बंद हुए।

Paytm Block Deal: फिनटेक दिग्गज पेटीएम (Paytm) की पेरेंट कंपनी One 97 Communications में बड़ी हिस्सेदारी रखने वाली Antfin (Netherlands) Holding B.V. अब कंपनी से पूरी तरह बाहर निकलने जा रही है। Antfin चीन के अलीबाबा ग्रुप की सहयोगी कंपनी है। यह 5 अगस्त को भारतीय शेयर बाजारों में ₹3,803 करोड़ की ब्लॉक डील के जरिए अपना पूरा 5.84% हिस्सा बेचने जा रही है। यह जानकारी Moneycontrol द्वारा देखे गए डील टर्म्स में सामने आई है।

ब्लॉक डील में बिकेंगे 3.77 करोड़ शेयर

इस प्रस्तावित बिक्री के तहत कुल 3.77 करोड़ इक्विटी शेयर बेचे जाएंगे, जो Paytm के कुल आउटस्टैंडिंग शेयर्स का 5.84% हिस्सा हैं। प्रति शेयर का फ्लोर प्राइस ₹1,020 रखा गया है, जो 4 अगस्त को NSE पर Paytm के क्लोजिंग प्राइस ₹1,078.20 से 5.4% कम है।

यह पूरी तरह एक सेकेंडरी ट्रांजैक्शन है, यानी इसमें कंपनी की ओर से कोई नया इक्विटी इश्यू नहीं होगा। इसे 'क्लीन-अप ट्रेड' बताया गया है, जिसमें डील के बाद कोई लॉक-इन पीरियड नहीं होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें