Paytm Block Deal: फिनटेक दिग्गज पेटीएम (Paytm) की पेरेंट कंपनी One 97 Communications में बड़ी हिस्सेदारी रखने वाली Antfin (Netherlands) Holding B.V. अब कंपनी से पूरी तरह बाहर निकलने जा रही है। Antfin चीन के अलीबाबा ग्रुप की सहयोगी कंपनी है। यह 5 अगस्त को भारतीय शेयर बाजारों में ₹3,803 करोड़ की ब्लॉक डील के जरिए अपना पूरा 5.84% हिस्सा बेचने जा रही है। यह जानकारी Moneycontrol द्वारा देखे गए डील टर्म्स में सामने आई है।
