Anupam Rasayan share price : भारतीय स्पेशियलिटी केमिकल कंपनी, अनुपम रसायन ने नई पीढ़ी के पॉलिमर इंटरमीडिएट की सप्लाई के लिए एक जापानी रासायनिक कंपनी के साथ अगले 9 सालों के लिए एक करार पर हस्ताक्षर किए हैं। इस डील से 61 मिलियन डॉलर (507 करोड़ रुपए) का रेवेन्यू मिलने की उम्मीद है। कंपनी ने इस बारे में जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि ये आपूर्ति साल 2024 में शुरू होगी। अनुपम रसायन ने इस प्रेस विज्ञप्ति में आगे कहा है कि यह प्रोडक्ट कंपनी की मौजूदा और नई मल्टीपर्पज उत्पादन इकाइयों में बनाया जाएगा।