Asian Paints Q4 result:देश की दिग्गज पेंट कंपनी एशियन पेंट्स (Asian Paints) ने 31 मार्च 2023 को खत्म हुई वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। चौथी तिमाही में एशियन पेंट्स का कंसोलीडेटेड नेट मुनाफा सालान आधार पर 45.12 फीसदी की बढ़त के साथ 1234.14 करोड़ रुपए पर रहा है। वहीं, 31 मार्च 2022 को खत्म हुई वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 850.42 करोड़ रुपए रहा था। इस अवधि में कंपनी की कामकाजी आय सालाना आधार पर 11.33 फीसदी की बढ़त के साथ 8787.34 करोड़ रुपये पर रही है। जबकि 31 मार्च 2022 को खत्म हुई वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही में कंपनी की कामकाजी आय 7892.67 करोड़ रुपए पर रही थी।