Get App

Asian Paints Q4 result: मुनाफा 45% बढ़कर 1234 करोड़ रुपए पर रहा, 21.25 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान

Asian Paints Q4 result:चौथी तिमाही में एशियन पेंट्स का कंसोलीडेटेड नेट मुनाफा सालान आधार पर 45.12 फीसदी की बढ़त के साथ 1234.14 करोड़ रुपए पर रहा है। वहीं, 31 मार्च 2022 को खत्म हुई वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 850.42 करोड़ रुपए रहा था। चौथी तिमाही में एशियन पेंट्स का कंसोलीडेटेड EBITDA 1865 करोड़ रुपए पर रहा है। जबकि इसके 1705 करोड़ रुपए पर रहने का अनुमान था। चौथी तिमाही में कंपनी की वॉल्यूम ग्रोथ डबल डिजिट में रही है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड May 11, 2023 पर 3:44 PM
Asian Paints Q4 result: मुनाफा 45% बढ़कर 1234 करोड़ रुपए पर रहा, 21.25 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान
चौथी तिमाही में एशियन पेंट्स का कंसोलीडेटेड EBITDA मार्जिन 21.2 फीसदी पर रहा है। जबकि इसके 19.4 फीसदी पर रहने का अनुमान था

Asian Paints Q4 result:देश की दिग्गज पेंट कंपनी एशियन पेंट्स (Asian Paints) ने 31 मार्च 2023 को खत्म हुई वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। चौथी तिमाही में एशियन पेंट्स का कंसोलीडेटेड नेट मुनाफा सालान आधार पर 45.12 फीसदी की बढ़त के साथ 1234.14 करोड़ रुपए पर रहा है। वहीं, 31 मार्च 2022 को खत्म हुई वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 850.42 करोड़ रुपए रहा था। इस अवधि में कंपनी की कामकाजी आय सालाना आधार पर 11.33 फीसदी की बढ़त के साथ 8787.34 करोड़ रुपये पर रही है। जबकि 31 मार्च 2022 को खत्म हुई वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही में कंपनी की कामकाजी आय 7892.67 करोड़ रुपए पर रही थी।

अंतिम लाभांश के भुगतान की सिफारिश

एशियन पेंट्स के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2023 के लिए 21.25 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंतिम लाभांश के भुगतान की भी सिफारिश की है जो शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें